नई दिल्ली। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार को खिलाड़ियों की ताजा रैंकिंग जारी की है। इसमें भारतीय टीम के स्टार लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakraborty) ने धमाल मचा दिया है। उन्होंने चैम्पियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy) में धांसू प्रदर्शन के बदौलत उन्हें बम्पर फायदा हुआ। गेंदबाजों की रैंकिंग में वरुण ने 143 पायदान की छलांग लगाते हुए टॉप-100 में एंट्री कर ली है। वरुण अब 97वें नंबर पर पहुंच गए हैं। पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जा रही आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) अब फाइनल दौर में पहुंच गई है। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने अजेय रहकर ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) के फाइनल में एंट्री कर ली है।
पढ़ें :- भारत ने द. अफ्रीका को नौ विकेट से हराकर जीती सीरीज, यशस्वी ने जमाया शतक, कोहली-रोहित का पचासा
Big returns at the #ChampionsTrophy rewarded in the latest ICC Men’s Player Rankings
https://t.co/7x7pak6HUP — ICC (@ICC) March 5, 2025
इसमें भारतीय टीम के स्टार लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने धमाल मचा दिया है। उन्होंने चैम्पियंस ट्रॉफी ( Champions Trophy) में धांसू प्रदर्शन किया, जिसके बदौलत उन्हें बम्पर फायदा हुआ। गेंदबाजों की रैंकिंग में वरुण ने 143 पायदान की छलांग लगाई और टॉप-100 में एंट्री कर ली। वरुण अब 97वें नंबर पर पहुंच गए हैं। वरुण चक्रवर्ती ने चैम्पियस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) में अब तक 2 मैच खेले, जिसमें 7 विकेट लिए हैं। इन 7 विकेटों में से 5 विकेट एक ही मैच में लिए हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में यह 5 विकेट लिए थे। जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में 2 विकेट हासिल किए थे।
पढ़ें :- Indigo Crisis : राहुल गांधी की बातों पर सरकार ने गौर किया होता तो हवाई यात्रा करने वालों को इतनी तकलीफें न उठानी पड़ती
शतक के बदौलत कोहली को फायदा
दूसरी ओर बल्लेबाजी रैंकिंग में शुभमन गिल टॉप पर काबिज हैं। जबकि विराट कोहली को 1 पायदान का फायदा हुआ है और वो चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा को 2 पायदान का नुकसान हुआ है। वो पांचवें नंबर पर खिसक गए हैं। विराट कोहली इस समय चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) के टॉप स्कोरर में तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 4 मैचों में 72.33 के दमदार औसत से 217 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 100 रनों की शतकीय पारी भी खेली थी।
अक्षर ने लगाई 17 पायदान की छलांग
टूर्नामेंट में कप्तान रोहित शर्मा की फॉर्म अच्छी नहीं रही है। उन्होंने अब तक 4 मैच खेले, जिसमें 26 के बेहद खराब औसत से 104 रन बनाए। उनका बेस्ट स्कोर 41 रन रहा है। इसका उन्हें नुकसान हुआ है। टॉप-10 बल्लेबाजी रैंकिंग में गिल, कोहली औऱ रोहित के अलावा श्रेयस अय्यर भी शामिल हैं। वो एक पायदान चढ़कर 8वें नंबर पर आ गए हैं. ऑलराउंडर्स की लिस्ट में अक्षर को भी बम्पर फायदा हुआ है। उन्होंने 17 पायदान की छलांग लगाई है। स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल अब 13वें नंबर पर पहुंच गए हैं। टॉप-10 ऑलराउंडर्स की लिस्ट में रवींद्र जडेजा अकेले भारतीय हैं, जो 9वें नंबर पर काबिज हैं।