ICC ODI World Cup: भारत में वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर 2023 से होने जा रही है। जिसमें पहला मैच गत विजेता इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। हालांकि, भारत वर्ल्ड कप में अपने सफर की शुरुआत 8 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगा। इस वर्ल्ड कप में मेजबान भारत फेवरेट टीमों में शामिल है। वहीं, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के पास वर्ल्ड कप में महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के दो रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है। आइये जानते हैं इन रिकॉर्ड्स के बारे में…
पढ़ें :- मैं थोड़ा भावुक हो गया...आर अश्विन के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा के बाद विराट कोहली ने कहीं ये बातें...
वनडे में सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड
मौजूदा समय में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट जगत (International Cricket World) में सबसे ज्यादा यानी 100 शतक लगाने का रिकॉर्ड भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के नाम है। सचिन ने अपने क्रिकेट करियर के दौरान टेस्ट में 51 और वनडे में 49 शतक लगाए हैं। इन दोनों की फॉर्मेट में वह सबसे आगे हैं, लेकिन विराट कोहली के पास उनके वनडे में सबसे ज्यादा शतक के रिकॉर्ड की बराबरी करने और उससे आगे निकलने का मौका है। विराट वनडे में अब तक 47 शतक लगा चुके हैं। सचिन के शतकों की बराबरी करने के लिए दो शतक और आगे निकलने के लिए सिर्फ तीन शतक की जरूरत है।
वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक रिकॉर्ड
इस बार वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में रहने वाली है। जिसमें पिछले वर्ल्ड कप की तरह रोहित का बल्ला चलने की उम्मीद है और खिताब जीतने के लिए उनका बल्ला चलना भी बहुत जरूरी है। अगर ऐसा होता है तो सचिन का एक और बड़ा रिकॉर्ड टूट जाएगा। दरअसल, वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में रोहित शर्मा और सचिन तेंदुलकर फिलहाल बराबरी पर हैं। ऐसे में रोहित एक और शतक लगाकर सचिन से आगे निकल जाएंगे। फिलहाल दोनों खिलाड़ियों के नाम 6-6 शतक हैं।