नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेटरों को इंग्लैंड धूल चटाने का इनाम आईसीसी टेस्ट रैंकिंग (ICC Test Rankings) में भी मिला है। भारत के युवा क्रिकेटरों ने बल्लेबाजों की टेस्ट रैकिंग में जबरदस्त छलांग लगाई है। सबसे बड़ी छलांग विकेटकीपर बैटर ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) ने लगाई है। वहीं, एक दिन पहले पिता बने न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन (Kane Williamson) नंबर-1 बने हुए हैं।
पढ़ें :- ICC Test Ranking: एडिलेड टेस्ट से पहले जायसवाल और कोहली का हो गया नुकसान; जो रूट की पोजीशन खतरे में
भारत ने दो दिन पहले ही इंग्लैंड (India vs England) को रांची टेस्ट मैच में हराया था। भारतीय टीम 5 मैचों की सीरीज एक मैच बाकी रहते ही अपने नाम कर चुकी है। भारत की इस जीत में युवा बैटर्स की बड़ी भूमिका रही है। जैसे कि यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और ध्रुव जुरेल तीनों ने ही रांची टेस्ट में अर्धशतक लगाए थे। इन तीनों को ही इसका फायदा आईसीसी रैंकिंग (ICC Ranking) में मिला है।
22 साल के यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) 3 पायदान की छलांग लगाकर 12वें स्थान पर आ गए हैं। अगर वे अपनी फॉर्म बरकरार रखते हैं तो अगले टेस्ट के बाद टॉप-10 में भी जगह बना लेंगे। रांची टेस्ट में दूसरी पारी में दीवार की तरह अड़ने वाले शुभमन गिल (Shubman Gill) को रैंकिंग में 4 स्थान का फायदा मिला है। अब वे 31वें नंबर पर हैं।
रांची टेस्ट की पहली पारी में 90 और दूसरी पारी में 39 रन बनाने ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) पहली बार टॉप-70 में आ गए हैं। ध्रुव जुरेल को मौजूदा रैंकिंग में 31 स्थान का फायदा हुआ है। अब 69वें स्थान पर हैं। ध्रुव जुरेल अगर अपनी अगले टेस्ट मैच में भी अपनी फॉर्म बरकरार रखते हैं तो टॉप-50 में भी जगह बना लेंगे।
कोहली टॉप-10 में अकेले भारतीय
पढ़ें :- रोहित शर्मा के साथ शुबमन गिल भी दूसरे टेस्ट में वापसी के लिए तैयार; जानें- किसका टीम से कटेगा पत्ता
फैब फोर के तीन सदस्य केन विलियम्सन, स्टीव स्मिथ और जो रूट आईसीसी की मौजूदा रैंकिंग में पहले तीन नंबर पर काबिज हैं। न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन पहले, ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ दूसरे और इंग्लैंड के जो रूट तीसरे नंबर पर हैं। फैब फोर के चौथे सदस्य विराट कोहली एक महीने से ज्यादा समय से क्रिकेट से दूर हैं। उनकी मौजूदा टेस्ट रैंकिंग 9 है। टॉप-10 में वे अकेले भारतीय हैं।