नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच इसी महीने की 18 तारीख से आइसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेला जाना है। इस मैच के बाद यह फैसला हो जाएगा कि टेस्ट के वर्ल्ड कप माने जा रहे इस टूर्नामेंट का विजेता कौन होगा। आइसीसी ने पहली बार इस टूर्नामेंट का आयोजन किया है। विजेता का फैसला एक मैच से किए जाने पर कई दिग्गजों ने सवाल उठाए थे।
पढ़ें :- Kho Kho World Cup 2025 Schedule: पहले खो-खो वर्ल्ड कप का शेड्यूल हुआ जारी; जानें- भारत की कब किससे होगी भिड़ंत
भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने भी विजेता का फैसला बेस्ट ऑफ थ्री से किए जाने की बात कही थी। अलार्डिस ने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कार्यक्रम की वास्तविकता यह है कि हमारे पास वह महीना नहीं होगा, जिसमें फाइनल के लिए टूर्नामेंट की सभी टीमों को एक महीने के लिए रोक दिया जाए।
यही वजह है कि एक मैच का फाइनल तय किया गया।’टी-20 और 50 ओवर के विश्व कप की सफलता के बाद पांच दिन के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की सर्वोच्च प्रतिस्पर्धा के रूप में 2019 में डब्ल्यूटीसी को लांच किया गया था। डब्ल्यूटीसी फाइनल में शीर्ष दो स्थानों के लिए भारत और न्यूजीलैंड के जगह बनाने से पहले आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड इसके लिए दौड़ में थे।