Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. ICC T20 Rankings: ईशान किशन को टी20 की रैंकिंग में मिला बड़ा फायदा, टॉप10 में की एंट्री

ICC T20 Rankings: ईशान किशन को टी20 की रैंकिंग में मिला बड़ा फायदा, टॉप10 में की एंट्री

By शिव मौर्या 
Updated Date

ICC T20 Rankings: टी20 मैच की आईसीसी ने ताजा रैंकिंग जारी की है। टी20 की ताजा रैंकिंग में टीम इंडिया के ईशान किशन को बड़ा फायदा मिला है और वो टॉप10 बल्ले​बाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। वहीं, गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल को भी फायदा मिला है। ईशान किशन, भुवनेश्वर कुमार और चहल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीनों मैंचों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है, जिसके कारण उन्हें टी20 की इस रैंकिंग में बड़ा फायदा मिला है।

पढ़ें :- IPL Match Today: लखनऊ वाले आज मांगेंगे MI की जीत की दुआएं; प्लेऑफ के लिए दावेदारी मजबूत करने उतरेगी SRH
पढ़ें :- 98 रनों की हार से LSG को बड़ा नुकसान; आरसीबी और MI से भी खराब हुआ नेट रन रेट

आईसीसी टी20 बैटिंग रैंकिंग में ईशान किशन को 68 पायदान का फायदा मिला है और उन्होंने टॉप-10 में एंट्री मारी है। ईशान किशन अब सावतें पायदन पर पहुंच गए हैं। जबकि रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर 16वें और 17वें पायदान पर फिसल गए हैं। वहीं, टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली को सबसे बड़ा झटका लगा है। टी20 में कोहली टॉप-20 बल्लेबाजों की लिस्ट से बाहर हो गए हैं। ​कोहली इस समय 21वें पायदान पर पहुंच गए हैं।

 

Advertisement