ICC T20 World Cup: आईसीसी मेंस टी20 विश्व कप 2022 के पहले मैच में नामीबिया ने शानदार प्रदर्शन किया है। नामीबिया ने एशियाई चैंपियन श्रीलंका को 55 रन से हरा दिया है। राउंड एक के पहले मैच में नामीबिया और श्रीलंका की भिड़ंत हुई। इस मैच में नामीबिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। नामीबिया ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 163 रन बनाए। वहीं, इसके जवाब में श्रीलंका 19 ओवर में 108 रनों पर भी ढेर हो गई।
पढ़ें :- First Kho Kho World Cup : भारत पहले खो खो वर्ल्ड कप की करेगा मेजबानी, KKFI ने आईओए के साथ की साझेदारी
वहीं, इस हार के बाद श्रीलंका के सामने सुपर 12 में पहुंचने की उम्मीदें भी कम हो गईं हैं। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में किसी भी एसोसिएट्स टीम का फुल मेंबर टीम के खिलाफ यह तीसरी बड़ी जीत है। T20I क्रिकेट में नामीबिया की 39 मैचों में यह 27वीं जीत है। टीम की टॉप प्लेइंग नेशंस के खिलाफ मिली जीत में आयरलैंड के खिलाफ एक, जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन और अब श्रीलंका के खिलाफ एक जीत शामिल है।
दोनों टीमें की प्लेइंग इलेवन
श्रीलंकाः पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजया डी सिल्वा, धनुष्का गुणाथिलका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वनिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, दिलशान मदुशंका, महेश थीक्षाना।
नामीबियाः स्टीफन बार्ड, डेविड विसे, गेरहार्ड इरास्मस (कप्तान), जान निकोल लॉफ्टी-ईटन, जे जे स्मिट, जान फ्रीलिंक, जेन ग्रीन (विकेटकीपर), दीवान ला कॉक, माइकल वैन लिंगेन, बर्नार्ड शोल्ट्ज, बेन शिकोंगो।