ICC T20I Rankings Update: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के आगाज से पहले आईसीसी ने आईसीसी ने नई टी20 रैंकिंग जारी की है, जिसमें भारत के ऑल राउंडर अक्षर पटेल (Akshar Patel), इंग्लैंड के बैटर जोश बटलर (Josh Butler) और वेस्टइंडीज के बल्लेबाज ब्रैंडन किंग (Brandon King) समेत कई देशों के प्लेयर को बड़ा फायदा हुआ है। हालांकि, भारतीय टीम और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) पहले ही पायदान पर बरकरार हैं।
पढ़ें :- ICC T20 Rankings: साउथ अफ्रीका के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मिला बड़ा फायदा
आईसीसी की ओर से जारी ताजा मेंस टी20I रैंकिंग के मुताबिक, इंग्लैंड के बैटर जोश बटलर को एक और वेस्टइंडीज के प्लेयर ब्रैंडन किंग को पांच स्थान फायदा हुआ है। बल्लेबाजों की रैंकिंग में टीम इंडिया के बैटर सूर्यकुमार यादव 861 अंक के साथ पहले स्थान पर है। जिसके बाद बटलर सातवें और किंग आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं। बॉलिंग रैंकिंग में टीम इंडिया के बॉलर अक्षर पटेल (Akshar Patel) और रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) को एक स्थान का फायदा हुआ है। अक्षर तीसरे और बिश्नोई पांचवें स्थान पर पहुंच गए है। इंग्लैंड के आदिल राशिद 722 अंक के साथ टॉप पर हैं।
ऑल राउंडर की रैंकिंग में वानिंदु हसरंगा टॉप पर बरकरार हैं। ऑस्ट्रेलिया मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) के एक स्थान की छलांग लगाकर पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं। इंग्लैंड के मोइन अली अब नौवें से सातवें पायदान पर पहुंच गए हैं। वहीं, टीम इंडिया के ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) एक स्थान के नुकसान के साथ आठवें नंबर पर पहुंच गए हैं।