ICC Test Batsmen Rankings: न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने बेहतरीन पारी खेली थी। दूसरे टेस्ट मैच में मयंक अग्रवाल ने 150 और 62 रनों की पारियां खेली थी, जिसका फायदा इन्हें रैंकिंग में मिली है। वहीं, अब मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने 31 पायदान की लंबी छलांग लगाते हुए 11वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
पढ़ें :- तिलक वर्मा की तूफानी पारी और अर्शदीप सिंह की शानदार गेंदबाजी से जीती टीम इंडिया
वहीं, टेस्ट रैंकिंग के बल्लेबाजों की बात करें तो टॉप—10 में कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा मौजूद हैं। बता दें कि, रोहित शर्मा इस टेस्ट का हिस्सा नहीं थे लेकिन वे पांचवे स्थान पर बने हुए हैं, जबकि विराट कोहली छठे स्थान पर बने हुए हैं। वहीं, टॉप पर इंग्लैंड के कप्तान जो रूट बने हुए हैं। दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के उप-कप्तान स्टीव स्मिथ हैं।
इसके साथ ही न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन भी तीसरे पायदान पर बने हुए हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन चौथे नंबर पर बरकरार हैं। इसके साथ ही श्रीलंका के दिमुथ करुणारत्ने सातवें नंबर पर हैं, जबकि पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम आठवें पायदान पर बने हुए हैं। इसके साथ ही 9वें नंबर पर आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर हैं और 10वें पायदान पर दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक पहुंच गए हैं।