ICC U19 World Cup 2024 : आईसीसी पुरुष अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 का आज यानी शुक्रवार 9 जनवरी से आगाज होने जा रहा है। इस बार टूर्नामेंट की मेजबानी साउथ अफ्रीका कर रहा है, जहां एक महीने तक चलने वाले टूर्नामेंट में 16 देशों की अंडर-19 टीमें हिस्सा लेंगी। इस टूर्नामेंट में भारत अपनी शुरुआत शनिवार को बांग्लादेश के खिलाफ करेगा।
पढ़ें :- IND vs NZ 2nd ODI : आज सीरीज जीतने उतरेगी स्मृति मंधाना की टीम इंडिया; जानें- कब और कहां देख पाएंगे लाइव मैच
अंडर-19 वर्ल्ड कप के इस संस्करण के दौरान 24 दिनों में 41 मैच खेलेंगे। टूर्नामेंट का पहला मैच ग्रुप ए की टीम आयरलैंड U19 बनाम यूनाइटेड स्टेट्स U19 के बीच ब्लोमफोंटेन के मंगौंग ओवल में आज दोपहर 1 डेढ़ बजे (भारतीय समयानुसार) से खेला जाएगा। इसी समय शुक्रवार को ही दूसरा मैच पोटचेफस्ट्रूम के सेनवेस पार्क के मेजबान साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच होगा। जबकि टूर्नामेंट का फाइनल 11 फरवरी को होना है।
भारत के मैचों का शैड्यूल
20 जनवरी 2024 : बांग्लादेश U19 बनाम भारत U19, स्थान- मैंगौंग ओवल, ब्लोमफोंटेन
25 जनवरी 2024 : भारत U19 बनाम आयरलैंड U19, स्थान- मैंगौंग ओवल, ब्लोमफोंटेन
28 जनवरी 2024 : भारत U19 बनाम यूनाइटेड स्टेट्स U19, स्थान- मैंगौंग ओवल, ब्लोमफोंटेन
कब और कहां देख पाएंगे भारत के ग्रुप स्टेज के मैच
पढ़ें :- IND vs NZ 1st ODI: आज भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा पहला वनडे; जानें- कब और कहां देख पाएंगे लाइव मैच
भारत के ग्रुप स्टेज के मैच मैंगौंग ओवल, ब्लोमफोंटेन में दोपहर 1:30 बजे (भारतीय समयानुसार) से खेले जाएंगे। भारत में आईसीसी पुरुष अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क टीवी चैनलों पर किया जाएगा। इसके अलावा डिज्नी+हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर लाइव-स्ट्रीमिंग मुफ्त में उपलब्ध होगी।