Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND U19 vs SA U19 Semi-Final : आज अंडर-19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत और साउथ अफ्रीका की भिड़ंत, जानिए कब और कहां देख पाएंगे मैच

IND U19 vs SA U19 Semi-Final : आज अंडर-19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत और साउथ अफ्रीका की भिड़ंत, जानिए कब और कहां देख पाएंगे मैच

By Abhimanyu 
Updated Date

IND U19 vs SA U19 Semi-Final : आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप में आज पहला सेमी-फाइनल मैच, भारत और मेजबान साउथ अफ्रीका (India U19 vs South Africa U19) के बीच खेला जाएगा। यह मैच विलोमूर पार्क, बेनोनी में भारतीय समयनुसार मंगलवार दोपहर डेढ़ बजे शुरू होगा। इस टूर्नामेंट में गत विजेता भारत ने लगातार पांच मैच जीते हैं। ऐसे में टीम का दबदबा साफ देखने को मिल रहा है।

पढ़ें :- World Book of Records London में अब नीतीश कुमार का बजा डंका, भारतीय लोकतांत्रिक इतिहास में दर्ज की एक अद्वितीय उपलब्धि

विलोमूर पार्क, बेनोनी में खेले जाने वाले भारत U19 बनाम साउथ अफ्रीका U19, पहले सेमी-फाइनल मैच में टॉस की अहम भूमिका रह सकती है। इस मैदान पर लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को फायदा मिलता है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना चाहेगी। इस मैदान पर अभी तक 27 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें से 17 में बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है। वहीं 8 में पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीत हासिल की है।

कब और कहां देख पाएंगे लाइव मैच 

मौजूदा U19 विश्व कप का भारत U19 बनाम दक्षिण अफ्रीका U19 सेमीफाइनल मैच 6 फरवरी, मंगलवार को दोपहर 1:30 बजे (भारतीय समयानुसार) शुरू होगा और आधे घंटे पहले यानी दोपहर 1:00 बजे टॉस होगा। इस मैच को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के माध्यम से टेलीविजन पर सीधा प्रसारित किया जाएगा। साथ ही मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार एप्लिकेशन और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।

दोनों टीमें

पढ़ें :- Audio Viral : जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई और गैंगस्टर इंदरप्रीत पैरी को धमकी, बोला था-अब या तो मैं रहूंगा या आप...

भारत U19 : आदर्श सिंह, अर्शिन कुलकर्णी, प्रियांशु मोलिया, उदय सहारन (कप्तान), सचिन धस, मुशीर खान, अरवेल्ली अवनीश (विकेटकीपर), मुरुगन अभिषेक, राज लिम्बानी, सौम्य पांडे, आराध्या शुक्ला, अंश गोसाई, धनुष गौड़ा, नमन तिवारी, रुद्र पटेल , प्रेम देवकर, मोहम्मद अमान, इनेश महाजन।

साउथ अफ्रीका U19 : लुआन-ड्रे प्रीटोरियस (विकेटकीपर), स्टीव स्टोक, डेविड टीगर, रिचर्ड सेलेट्सवेन, दीवान मराइस, जुआन जेम्स (कप्तान), रोमाशान पिल्ले, रिले नॉर्टन, ट्रिस्टन लुस, नकोबानी मोकोएना, क्वेना मफाका, मार्टिन खुमालो, ओलिवर व्हाइटहेड, सिफो पोट्साने, एनटांडो जुमा, रईक डेनियल।

Advertisement