ICC World Cup 2023 Points Table: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC ODI World Cup 2023) में पाकिस्तान (Pakistan) के चार मैच हारने के बाद उसके सेमीफाइनल (Semi-Final) में पहुंचने की उम्मीदें लगभग खत्म नजर आ रही थीं, लेकिन न्यूजीलैंड को पिछले चार मैचों में मिली हार ने पाकिस्तान की उम्मीदों को फिर से जिंदा कर दिया है। साथ ही सेमीफाइनल में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला देखने को मिल सकता है।
पढ़ें :- ICC ने Champions Trophy 2025 पर सुनाया अपना अंतिम फैसला; भारत न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगा मैच
दरअसल, वर्ल्ड कप 2023 के लीग मैचों के पॉइंट्स टेबल (Points table) में टॉप चार टीम सेमीफाइनल (Semi-Final) खेलेंगी। जिसमें भारत और साउथ अफ्रीका पहले की क्वालीफाई कर चुके हैं, जबकि दो टीमों का क्वालीफिकेशन अगले मैचों के नतीजों पर निर्भर करेगा। वहीं, पॉइंट्स टेबल पर चौथे, पांचवें, छठे नंबर पर क्रमशः मौजूद न्यूज़ीलैंड, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के पास 8-8 अंक हैं। जिसमें अगर अफगानिस्तान अगर अपने अगले दो मैच जीत जाती है तो सेमीफाइनल पहुंच जाएगी, लेकिन अफगानिस्तान अपने दोनों मैच हार जाती है तो पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की उम्मीदें जिंदा रहेंगी।
इसके अलावा न्यूज़ीलैंड की टीम अपनी एकमात्र बचे हुए मैच में श्रीलंका से हार जाए और पाकिस्तान की टीम अपने आखिरी लीग मैच में इंग्लैंड को हरा दे तो पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंच सकती है। ऐसे में पाकिस्तान पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर पहुंच जाएगा। जिससे उसकी भिड़ंत सेमीफाइनल में भारत से होगी, क्योंकि पॉइंट्स टेबल में टॉप पर मौजूद भारत सेमीफाइनल में चौथे नंबर पर मौजूद रहने वाली टीम से भिड़ेगा।