नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट के उभरते सितारे यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने अपने टैलेंट से सभी का दिल जीत लिया है। हर तरफ उनकी बल्लेबाजी की चर्चा हो रही है। यशस्वी ने आईपीएल (IPL) के अपने शानदार फॉर्म को बरकरार रखा है। वहीं, वेस्ट इंडीज के खिलाफ डेब्यू टेस्ट मैच में 171 रनों की शतकीय पारी खेलकर उन्होंने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। हालांकि उनके प्रशंसकों को यह जानकर थोड़ी निराशा होगी कि वह भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup) हिस्सा नहीं होंगे।
पढ़ें :- India Won U-19 Women's Asia Cup : भारतीय महिला अंडर-19 टीम ने जीता एशिया कप, बांग्लादेश को 76 रनों पर किया ढेर
दरअसल, बीसीसीआई (ODI World Cup) ने चीन के हांगझोउ (Hangzhou, China) में इस साल सितंबर-अक्टूबर में आयोजित होने वाले एशियन गेम्स (Asian Games) के लिए भारतीय क्रिकेट स्क्वाड (Indian Cricket squad) का ऐलान कर दिया है। जिसमें ऋतुराज गायकवाड और रिंकू सिंह के साथ-साथ यशस्वी जायसवाल को भी मौका दिया गया है। जिसके बाद यह बात साफ हो गयी है कि यशस्वी जायसवाल वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का (Indian Team) हिस्सा नहीं होंगे, क्योंकि इसी बीच वनडे वर्ल्ड कप 2023 का भी आयोजन किया जाएगा। जिसमें अन्य सीनियर खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।
बता दें कि इससे पहले 7 जुलाई को हुई बीसीसीआई के बैठक में एशियन गेम्स में भारतीय क्रिकेट टीम को भेजने का फैसला लिया गया था। बोर्ड फैसला किया था कि वर्ल्ड कप के दौरान भारत की ओर से दो टीमें खेलेंगी, एक टीम जो वर्ल्ड कप का हिस्सा होगी और दूसरी टीम एशियन गेम्स में खेलने जाएगी। बोर्ड की ओर से साफ किया गया कि जो खिलाड़ी वर्ल्ड कप के लिए टीम का हिस्सा नहीं होंगे उन्हें एशियन गेम्स में खेलने का मौका दिया जाएगा।
एशियन गेम्स के लिए भारतीय स्क्वाड
रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर)।
पढ़ें :- IND vs AUS 2nd Test: टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे भारत की खराब शुरुआत; पहली गेंद पर जायसवाल लौटे पवेलियन
खिलाड़ियों की स्टैंडबाय सूची:
यश ठाकुर, साई किशोर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुडा, साई सुदर्शन।