Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. कहीं ब्रिज बने नियाग्रा फॉल तो कही सड़कों पर चला सकते हैं नाव, Kejriwal सरकार की खुली पोल

कहीं ब्रिज बने नियाग्रा फॉल तो कही सड़कों पर चला सकते हैं नाव, Kejriwal सरकार की खुली पोल

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली: बीते कई दिनो से हो रही बारिश ने कई शहरों को जलमग्न कर दिया कही पानी से लैंडस्लाइड देखने को मिली तो कई ओवर ब्रिज झरना बन बहते नजर आए। लेकिन अगर हम राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो मूसलाधार बारिश (Torrential rain) ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) सरकार की कई पोल खोल कर रख दी। आपको बता दें, भारी जल जमाव के चलते सड़कें नाव चलाने लायक हो गई हैं। सोशल मीडिया पर लोग दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) की जमकर आलोचना कर रहे हैं।

पढ़ें :- Delhi Assembly Election 2025 : AAP ने सीटों पर बदले दो उम्मीदवार, इन चेहरों पर लगाया दांव

भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने कसा तंज़

आपको बता दें रिंग रोड हयात होटल, सावित्री फ्लाई ओवर के दोनो तरफ, महारानी बाग, निजामुद्दीन खट्टा, कैरिजवे धौला कुआँ से 11 मूर्ति, आनंद पर्वत गली नबंर 10, SP रोड से RML रोड, पुल प्रह्लादपुर अंडरपास, छत्ता रेल, विज्ञान भवन के पास मोती लाल नेहरू मार्ग और मौलाना आजाद रोड सहित कई इलाकों में पानी भरा हुआ है।

इस मामले भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने ट्विटर के जरिए सीएम केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि ‘आज दिल्ली बारिश में नहीं केजरीवाल के भ्रष्टाचार और निकम्मेपन में डूबी हुई है।

पढ़ें :- 1947 में मिली आजादी में RSS-BJP के वैचारिक पूर्वजों का नहीं था कोई योगदान, इसलिए उन्हें नहीं है याद: मल्लिकार्जुन खड़गे
Advertisement