नई दिल्ली: बॉलीवुड में अपने विवादित बयानो के चलते जानी जाने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत का विवादों से गहरा नाता है। हर मशले पर अपनी बेबाक राय रखने वाली कंगना एक बार फिर चर्चाओं में आ गई हैं। दरअसल बीते कुछ दिनों से महा कुंभ में लोगों की भीड़ पर बहुत बातें हो रही हैं।
पढ़ें :- प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे विराट कोहली, पत्नी अनुष्का और बच्चों साथ आये नजर
कुंभ के कई साधू संत कोरोना संक्रमित पाए गए हैं जिसके पश्चात् प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, ‘मैंने आचार्य महामंडलेश्वर पूज्य स्वामी अवधेशानंद गिरि जी से आज मोबाइल पर बात की। सभी संतों के स्वास्थ्य का हाल जाना। सभी संतगण प्रशासन को हर तरह की मदद कर रहे हैं। मैंने इसके लिए संत जगत का आभार भी जाहिर किया है।’
आचार्य महामंडलेश्वर पूज्य स्वामी अवधेशानंद गिरि जी से आज फोन पर बात की। सभी संतों के स्वास्थ्य का हाल जाना। सभी संतगण प्रशासन को हर प्रकार का सहयोग कर रहे हैं। मैंने इसके लिए संत जगत का आभार व्यक्त किया।
— Narendra Modi (@narendramodi) April 17, 2021
पढ़ें :- Sonal Chauhan ने ग्लैमरस अवतार में फैंस के उड़ाए होश, देखें तस्वीरें
प्रधानमंत्री मोदी ने एक और ट्वीट किया, ‘मैंने उनसे प्रार्थना की है कि 2 शाही स्नान हो चुके हैं तथा अब कुंभ को कोरोना के खतरे के चलते प्रतीकात्मक ही रखा जाए। इससे इस खतरे से लड़ाई को एक ताकत मिलेगी।’ प्रधानमंत्री मोदी के इस ट्वीट पर कंगना ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
उन्होंने लिखा, कुंभ मेला के बाद…आदरणीय प्रधान मंत्री जी प्लीज रमजान के लिए जो लोग एकत्रित होते हैं उसे भी रोका जाए। कंगना का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर रफ़्तार से वायरल हो रहा है। कोई कंगना की इस बात का समर्थन कर रहा है तो कुछ अभिनेत्री को ट्रोल कर रहे हैं। हालांकि कंगना ने अब ट्वीट डिलीट कर दिया है।