नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन के बाद विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम की प्रशंसा की। लॉर्ड्स और ओवल में दो शानदार जीत हासिल करने के बाद भारत 14 साल बाद इंग्लैंड में ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीत की कगार पर था। हालांकि, भारतीय खेमे में COVID-19 चिंताओं के कारण पांचवें टेस्ट को रद करने के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज अचानक समाप्त हो गई। हालांकि इस टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया (Team India)जीत से सिर्फ एक कदम ही दूर थी।
पढ़ें :- Champions Trophy Squad: ऑस्ट्रेलिया ने भी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए घोषित की टीम; इस स्टार खिलाड़ी को बनाया कप्तान
उन्होंने आगे कहा कि, भारत को आर अश्विन को प्लेइंग इलेवन में शामिल करना चाहिए इससे ये टीम हर कंडीशन में और खतरनाक हो जाएगी। चैपल ने ये भी कहा अगर, रहाणे का स्थान प्लेइंग इलेवन में नहीं बनता है तो टेस्ट टीम में उनकी भूमिका निभाने के लिए रोहित शर्मा सबसे सही विकल्प हैं। वो टेस्ट टीम में उप-कप्तान की भूमिका निभाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। आपको बता दें कि, रोहित वनडे(One Day) व टी20 टीम के उप-कप्तान भी हैं।