नई दिल्ली। बिहार में जारी अभियान पर कांग्रेस सांसद और विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने फिर से सवाल खड़े किए हैं। उन्होने कहा कि मेरे पास पुख्ता सबूत है कि चुनाव आयोग (Election Commission) ने बिहार में वोट चोरी किए है। इसमे शामिल होने वाले किसी को नहीं छोड़ा जाएगा, चाहे वो रिटायर्ड ही क्यों न हो जाए? कांग्रेस सरकार बनने पर दोषी पाए जाने वाले सभी अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्रवाई होगी।
पढ़ें :- केंद्रीय मंत्री और यूपी भाजपा अध्यक्ष से डिप्टी सीएम केशव मौर्य और ब्रजेश पाठक की हुई अहम मुलाकात
विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि चुनाव आयोग (Election Commission) में ऊपर से नीचे तक जो भी इस काम में शामिल है, हम आपको नहीं छोड़ेंगे। आप भारत के खिलाफ काम कर रहे हैं और यह देशद्रोह से कम नहीं है। आप जहां कहीं भी रहें, भले ही आप रिटायर हो जाएं, हम आपको ढूंढ निकालेंगे। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा हमारे पास जो पुख्ता सबूत है वह जैसे ही रिलीज किया जाएगा पूरे देश को पता चल जाएगी कि चुनाव आयोग (Election Commission) वोट चोरी करा रहा है। ओपन एंड शट मामला है। हमें मध्य प्रदेश में, लोकसभा और महाराष्ट्र में संदेह था। इन राज्यों में एक करोड़ वोटर जुड़े थे। हमने अपनी जांच कराई। इसमें छह माह लगे, जो हमें मिला है वो एटम बम है, जब वह फटेगा तो चुनाव आयोग (Election Commission) आपको दिखेगा नहीं।
रिपोर्ट: सतीश सिंह