प्रयागराज। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार प्रयागराज में जनपद स्तरीय वृहद रोजगार एवं ऋण मेला के अंतर्गत 5,000+ युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किया। इस दौरान उन्होंने 7,138 लाभार्थियों को 510 करोड़ से अधिक का ऋण और 15,448+ युवाओं को टैबलेट/स्मार्टफोन वितरित किया। इस दौरान उन्होंने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना भी साधा।
पढ़ें :- कन्नौज रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा: स्टेशन पर निर्माणाधीन लिंटर गिरा, 30 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका
मुख्यमंत्री ने कहा कि, हर बहन-बेटी, व्यापारी एवं नागरिक को सुरक्षा प्रदान करना सरकार का कार्य है। सरकार अपने इस दायित्व का निर्वहन किसी भी हद तक जाकर करेगी। माफिया अगर सिर उठाने का दुस्साहस करेगा तो उसे मिट्टी में मिलाने का काम भी सरकार करेगी।
उन्होंने कहा, दंगाई दंगा करना भूल गए हैं। जो माफिया पहले सत्ता को संचालित करते थे…आज उनकी पेंट गीली होती हुई भी आपने देखी होगी। माफिया…समाज का कोढ़ है। जब तक आप इसको निकाल बाहर नहीं करेंगे, तब तक ये लगातार आपका वर्तमान व भविष्य खराब करते रहेंगे। जैसे सरकार इन सबसे लड़ रही है, ऐसे ही हम सबको लड़ना होगा।
मैंने कहा था, 'माफिया अगर सिर उठाने का दुस्साहस करेगा, तो उसको मिट्टी में मिलाने का काम भी सरकार करेगी… pic.twitter.com/eneM4Mb7yo
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 4, 2024
पढ़ें :- Los Angeles Fire: लॉस एंजेलिस में लाख कोशिश के बाद भी आग पर क्यों नहीं पाया जा सका है काबू, सामने आ रही ये बड़ी वजह
60,200 से अधिक पुलिस भर्ती के लिए हम लोगों ने परीक्षा ली है। इसके परिणाम बहुत शीघ्र आने वाले हैं। जैसे ही यह भर्ती प्रक्रिया पूरी होगी उसके बाद लगभग 40,000 की नई भर्ती फिर से आ जाएगी। वहीं, इस दौरान उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और शिवपाल यादव पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि, पहले तो ‘चाचा-भतीजे’ एरिया बांटकर वसूली करते थे। बाद में चाचा को धक्का देकर बाहर कर दिया जाता था।