नई दिल्ली। अगर आप Gmail यूजर हैं तो आपके लिए ये खबर बहुत ही काम की है। आपकी एक गलती से आपका Gmail अकाउंट डिलीट हो सकता है। इसकी शुरूआत दिसंबर से हो सकती है और इसको लेकर गूगल की तरफ से अर्जेंट डेडलाइन दी है। गूगल की तरफ से कहा गया कि, दो साल से एक्टिव नहीं रहने वाले अकाउंट को डिलीट किया जाएगा।
पढ़ें :- Google Map ने फिर दिया धोखा, बरेली में बताया गलत रास्ता नहर में गिरी कार, बाल-बाल बचे तीन लोग
हालांकि, उन यूजर्स को कोई परेशानी नहीं होगी जो रेगुलर Gmail, डॉक्स, कैलेंडर और फोटोज जैसे एप्स का इस्तेमाल करते हैं। गूगल ने इसके लिए नई पॉलिसी बनाई है। दरअसल, गूगल के मुताबिक, जिन अकाउंट का इस्तेमाल नहीं हो रहा है, उन पर साइबर अटैक का खतरा ज्यादा है।
ऐसे बचा सकते हैं अपना अकाउंट
यदि आप अपने गूगल अकाउंट को बचाना चाहते हैं तो तुरंत अपने अकाउंट को लॉगिन करें। यदि आप पासवर्ड भूल गए हैं तो उसे रीसेट करें। इसके अलावा सिक्योरिटी चेक करें और टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन आदि को ऑन करें।