Maharajganj :प्रयागराज महाकुंभ भगदड़ में निचलौल की बुजुर्ग महिला की भी हुई थी मौत, डीएनए जांच से हुई शिनाख्त
पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: बीते 28 व 29 तारीख को प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान हुई भगदड़ में जिले के निचलौल तहसील के हेवती गांव की एक बुजुर्ग महिला की भी मौत हो गई थी। मृतका की पहचान 72 वर्षीय रमना देवी, पत्नी कैलाश, के रूप में हुई है। वह 25 जनवरी को आसपास के गांवों के लोगों के साथ ट्रेन से महाकुंभ स्नान के लिए गई थीं। भगदड़ में रमना देवी की मृत्यु हो गई, लेकिन आरंभ में उनकी पहचान नहीं हो सकी थी। प्रशासन ने नियमानुसार उनका अंतिम संस्कार कर दिया था और पहचान के लिए फोटोग्राफ व डीएनए सैंपल सुरक्षित रखे गए थे। डीएनए जांच में पुष्टि के बाद जिला प्रशासन ने मृतका से संबंधित कागजात तैयार कर शासन को भेज दिए हैं। शासन स्तर से घोषणा के बाद मृतका के परिजनों को अनुमन्य सहायता राशि प्रदान की जाएगी।
महाकुंभ भगदड़ में रमना देवी सहित कुल 30 लोगों की मौत हुई थी। प्रशासन ने डीएनए जांच के माध्यम से सभी शवों की पहचान सुनिश्चित करने की प्रक्रिया अपनाई थी। अब जब मृतका की पहचान हो गई है, तो उनके परिजनों को आर्थिक सहायता दिए जाने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। जिला प्रशासन ने परिजनों को आश्वासन दिया है कि उन्हें जल्द ही मुआवजा राशि प्रदान की जाएगी। इस घटना से गांव में शोक की लहर है, और परिजन शासन से शीघ्र सहायता की उम्मीद कर रहे हैं।