बॉलीवुड फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज (Ileana D’Cruz) ने इंस्टा स्टोरी पर मिस्ट्रीमैन के साथ डेटनाइट की फोटो शेयर की है। कहा जा रहा है कि यही उनके होने वाले बच्चे के पिता हैं। बता दें कि पिछले 1 वर्ष से अनुमान लगाए जा रहे थे कि इलियाना कैटरीना कैफ के भाई सेबेस्टियन के साथ डेट कर रही हैं। सुगबुगाहट थी कि वह उनके बच्चे के पिता हो सकते हैं।
पढ़ें :- बॉलीवुड की 'डिंपल गर्ल' प्रीति जिंटा ने मां के जन्मदिन सेलिब्रेशन की झलकियां साझा कर लिखी दिल छू लेने वाली लाइनें
हालांकि अब कैटरीना के जन्मदिन के एक वर्ष बाद उन्होंने एक ऐसी फोटो पोस्ट की है जिससे लोगों के सारे कयास फेल हो गए। इलियान डिक्रूस अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं। वह प्रेग्नेंसी फेज को एंजॉय कर रही हैं। उन्होंने मां बनने की जानकारी तो सोशल मीडिया पर साझा की थी मगर उनका पार्टनर कौन है अब तक यह नहीं बताया था।
हालांकि वह हिंट के तौर पर फोटोज साझा कर रही थीं। अब पहली बार उन्होंने चेहरे की फोटो भी पोस्ट की है। सोमवार को इलियाना ने इंस्टा स्टोरी पर एक व्यक्ति के साथ फोटोज शेयर कीं। पहली तस्वीर मे वह उसके कंधे पर सिर रखे नजर आ रही हैं। बाकी फोटोज में दोनों खुश दिखाई दे रहे हैं। इलियाना ने तस्वीर के साथ हार्ट इमोजी बनाकर डेट नाइट लिखा है। चर्चा तेज है कि यही उनके बच्चे के पिता हैं।
पहले उन्होंने अपने पार्टनर के हाथ की फोटो पोस्ट की थी। फिर एक ब्लर सी फोटो थी। इसके साथ एक प्रेग्नेंसी नोट भी था। इसमें लिखा था कि प्रेग्नेंट होना बहुत खूबसूरत आशीर्वाद है। इलियाना ने लिखा था कि वह स्वयं को भाग्यशाली मानती हैं। अब फ्रंट फोटो देखकर माना जा रहा है कि यह वही शख्स है जिसकी तस्वीरें इलियाना इतने दिनों से पोस्ट कर रही थीं।
पढ़ें :- इंडिया ग्लोबल फोरम अफ्रीका में भारत के सबसे कम उम्र के अरबपति के साथ दिखीं उर्वशी रौतेला, तस्वीर वायरल