Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. IMD Weather Update : मौसम विभाग की बड़ी चेतावनी, यूपी इन जिलों में येलो तो यहां के लिए जारी किया ऑरेंज अलर्ट

IMD Weather Update : मौसम विभाग की बड़ी चेतावनी, यूपी इन जिलों में येलो तो यहां के लिए जारी किया ऑरेंज अलर्ट

By संतोष सिंह 
Updated Date

IMD Weather Update :  बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर एरिया व मौसमी सिस्टम की वजह से यूपी और उत्तराखंड में 2 दिन भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने शुक्रवार और शनिवार को इन दोनों राज्यों के अधिकांश जिलों में बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। भारी बारिश को देखते हुए प्रशासन ने कई जिलों में स्कूल बंद करने का आदेश दिया है।

पढ़ें :- Video : DRDO ने लॉन्च की पहली लंबी दूरी की हाइपरसोनिक मिसाइल, भारत 1500 किमी दूर बैठे दुश्मन का करेगा काम तमाम

यूपी में एक बार फिर बारिश रफ्तार पकड़ ली

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर बारिश रफ्तार पकड़ ली है। मौसम विभाग के मुताबित अगले 2-3 दिनों तक कमोबेश स्थिति ऐसी ही रहेगी। दूसरी तरफ लखनऊ, कानपुर, नोएडा समेत कई जिलों में रात से ही रुक-रुक कर बारिश हो रही है। लगातार हो रही बारिश की वजह से तापमान में 8 डिग्री सेल्सियस पारा कम हुआ है।

इसी बीच मौसम विभाग ने बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, बरेली, पीलीभीत, बदायूं, जालौन, श्रावस्ती और आस-पास के इलाकों में गरज के साथ भारी बारिश का अनुमान है। इनमें येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कासगंज, एटा, मैनपुरी, शाहजहांपुर और आस-पास के इलाकों में गरज के साथ भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। यहां ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी

पढ़ें :- Video: भाजपा नेता नवनीत राणा पर फेंकी गयी कुर्सियां; बाल-बाल बचीं पूर्व महिला सांसद

उत्तराखंड में भारी बारिश हो रही है। आने वाले कुछ दिनों में बारिश और बढ़ सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को अल्मोड़ा और आसपास के इलाकों में भारी बारिश का अनुमान है। इस अलर्ट को देखते हुए अल्मोड़ा के जिला अधिकारी ने जिले में सभी स्कूलों को अवकाश रखने का आदेश दिया है। भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए सिर्फ अल्मोड़ा ही नहीं राज्य के अन्य जिले मसलन रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़ आदि जिलों में स्कूल बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं।

जानें सितंबर में क्यों हो रही बारिश?

बता दें कि उत्तर पश्चिमी मध्य प्रदेश और इसके आसपास बना गहरा कम दबाव का क्षेत्र देश के कई हिस्सों में बारिश करा रहा है। यह अब उत्तर उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ेगा और दक्षिण उत्तर प्रदेश से होते हुए उत्तर पूर्व दिशा की ओर बढ़ जाएगा। इसके दक्षिण पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ऊपर एक दबाव क्षेत्र में बदलने की संभावना है। वहीं, अरब सागर से लेकर दक्षिण गुजरात और पश्चिम मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश से होते हुए पूर्वाेत्तर बिहार तक एक द्रोणिका फैली हुई है। इन सबके असर से भी देश में मध्य सितंबर तक मानसून सक्रिय है।

 

पढ़ें :- मणिपुर में हालात फिर बेकाबू : सीएम के दामाद और मंत्रियों के घरों को बनाया निशाना; कई जिलों में कर्फ़्यू और इंटरनेट बंद
Advertisement