Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. RTE की अवेहलना की करने वाले विद्यालयों को तत्काल नोटिस निर्गत किया जाये : मण्डलायुक्त

RTE की अवेहलना की करने वाले विद्यालयों को तत्काल नोटिस निर्गत किया जाये : मण्डलायुक्त

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ : मण्डलायुक्त डा0 रोशन जैकब की अध्यक्षता में शिक्षा का अधिकार अधिनियम(RTE) के तहत निजी विद्यालयों में कितने दाखिले करायें गये इसके सन्दर्भ में मण्डलायुक्त सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई।

पढ़ें :- Heat Wave Alert : आगरा में पारा 46.9 डिग्री सेल्सियस पहुंचा, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट

मण्डलायुक्त ने कहा कि जिन विद्यालयों द्वारा अच्छा काम किया जा रहा है और शिक्षा अधिकार अधिनियम के तहत जो विद्यालय शतप्रतिशत बच्चों का दाखिला कर रहे है उन विद्यालयों को प्रशस्ति-पत्र शिक्षा के अधिकार के तहत दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि मान्यता प्राप्त स्कूलों की सूची को प्रमाणित करा लिया जाये।

बैठक में मण्डलायुक्त ने बेसिक शिक्षा अधिकारी से जानकारी लिया कि शिक्षा के अधिकार के तहत इस सत्र में कितने दाखिले करायें गये है। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि 15680 प्रार्थना-पत्र के सापेक्ष 7943 स्कूली बच्चों का दाखिला हुआ है। उन्होंने कहा कि रानी लक्ष्मीबाई, पायनियर के सारे ब्रांचों में शतप्रतिशत दाखिला हुआ है साथ ही साथ ये भी बताया कि 40 विद्यालय ऐसे है जिन्होंने शिक्षा के अधिकार के तहत किसी भी छात्र का दाखिला नही कराया है।

मण्डलायुक्त ने कहा कि जो विद्यालय शिक्षा के अधिकार की अवेहलना की है और कोई दाखिला अपने विद्यालय में नहीं किया है उन विद्यालयों को तत्काल नोटिस निर्गत किया जाये। उन्होंने कहा कि जिन बच्चों का दाखिला नहीं हुआ है उसके दृष्टिगत कैम्प लगवाकर अभियान चलाया जाये और अभिभावक को जरूर बुलाया जाये, जिससे यथास्थिति का पता लगाया जा सके। जो कैम्प में असहयोग करेगा उसके खिलाफ कार्यवाही होगी। साथ ही साथ जो 7943 स्कूली बच्चों का दाखिला हुआ है उसकी भी पुष्टि करा ली जाये।

पढ़ें :- गौमाता व जन-जन की आराध्य मां यमुना की स्थिति पर व्यक्त की चिंता : अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती
Advertisement