नई दिल्ली। सैलरी, EMI, पेंशन पाने वालों के लिए एक जरूरी खबर है। दरअसल, महीने के पहले दिन छूट्टी रहने के कारण लोगों की सैलरी खातों में नहीं आती थी। इसलिए लोग बैंक के खुलने का इंतजार करते थे। हालांकि, अब नियमों में बदलाव किया गया है।
पढ़ें :- महाकुंभ में 7 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, सीएम ने कहा-मां गंगा सभी के मनोरथ पूर्ण करें
अब एक अगस्त से नियमों में हो रहे बदलाव के कारण अब बैंक खुलने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा और छुट्टी के दिन भी पहली तारीख को आपके खाते में सैलरी आ जायेगी। हम आपको बतााने जा रहे हैं कि, इस नियम के बदलन से ईएमआई और पेंशनर्स को क्या फायदा और नुकसान होगा।
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया इंडिया यानी RBI की घोषणा के मुताबिक, एक अगस्त खातों में सैलरी एक तारीख को ही आ जायेगी। इसके लिए भुगतान 24×7 किया जायेगा। इससे सैलीर, पेंशन और EMI के भुगतान में ज्यादा दिक्कते नहीं होंगी।
बता दें कि, इसी साल जून में RBI गवर्नर ने समीक्षा बैठक के दौरान कहा था कि अब सभी दिन नेशनल ऑटोमेटेड क्लियरिंग हाउस (NACH) की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
जानिए क्या होता है NACH
आईए आापको बताते हैं कि ऑटोमेटेड क्लियरिंग हाउस (NACH) क्या है? दरअसल ये एक ऐसी बैंकिक सुविधा है, जिसके जरिए आसानी से पेमेंट की प्रक्रिया को पूरी किया जा सकता है। NACH के जरिए ही सैलरी, पेंशन ट्रांसफर, बिजली का बिल, पानी का बिल इसी के जरिए दिया जाता है।