Imran Khan Arrest Live : पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Pakistan’s former Prime Minister Imran Khan) की गिरफ्तारी के बाद देश के कई हिस्सों में हिंसा शुरू हो गई है। बीते मंगलवार को इमरान खान जब सुनवाई के लिए इस्लामाबाद हाईकोर्ट (Islamabad High Court) पहुंचे तो उन्हें पाकिस्तान की पैरामिलिट्री फोर्स (Pakistan’s Paramilitary Force) ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसका हिंसक विरोध शुरू हो गया है। अभूतपूर्व तरीके से इमरान खान के समर्थकों ने रावलपिंडी स्थित सैन्य मुख्यालय पर हमला कर दिया। साथ ही लाहौर में कॉर्प्स कमांडर के घर पर भी पीटीआई (PTI)समर्थकों ने हमला बोल दिया।
पढ़ें :- ठगों ने महिला को डिजिटल अरेस्ट कर ठगे 1.7 लाख रुपये, बॉडी वेरिफिकेशन के नाम पर वीडियो कॉल में उतरवाए कपड़े
پوری قوم کا فوری مطالبہ !!#ReleaseImranKhan pic.twitter.com/By4jte1OvV
— PTI (@PTIofficial) May 9, 2023
पाकिस्तानी मीडिया (Pakistani Media) की रिपोर्ट्स के अनुसार, इमरान खान (Imran Khan)को सुरक्षा कारणों से वर्चुअली कोर्ट में पेश किया जाएगा और वह नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो (National Accountability Bureau) की हिरासत में 4-5 दिन रह सकते हैं। नैब 14 दिन के लिए इमरान खान की हिरासत की मांग कर सकती है।
पढ़ें :- Pakistan Politics : पाकिस्तान में नवाज-बिलावल मिलकर बनाएंगे सरकार, इमरान की पार्टी विपक्ष में बैठने को तैयार
दुनिया के कई देशों में भी पीटीआई (PTI) समर्थक विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। पीटीआई (PTI) ने सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो शेयर किए हैं, जिनमें अमेरिका के शिकागो, न्यूयॉर्क और ब्रिटेन के मैनचेस्टर, लंदन समेत कई शहरों में पीटीआई (PTI) समर्थक प्रदर्शन करते दिख रहे हैं।