Teacher Listening Bhojpuri Song In Class: सोशल मीडिया पर कब कौन वायरल हो जे कोई नही जानता। जरा सी चुक के कराण लोगों की नौकरी तक चली जाती है। इसी क्रम में इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है। बिहार के सारण जिले में, जहां पर सरकारी स्कूल के एक शिक्षक स्मार्ट क्लास में टीवी चलाकर भोजपुरी का अश्लील गाना सुन रहे थे। किसी स्टूडेंट ने क्लास रूम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया और अब यह काफी वायरल हो गया।
पढ़ें :- Lucknow News: विधानसभा के सामने एक शख्स ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों समेत पेट्रोल डालकर किया आत्मदाह का प्रयास
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक स्कूल के टीचर अपने क्लास में कुर्सी पर बैठे हुए हैं और भोजपुरी के अश्लील गाने को टीवी पर चला दिया है। जिसको टीचर्स साथ मौके पर कई छात्र भी मौजूद थे। इस गाने को मस्ती से देखकर रहे हैं, बल्कि एन्जॉय भी कर रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक छात्र ने क्लास रूम का वीडियो भी बना लिया। जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
बिहारी का अलग ही जलवा है
ये बिहार के छपरा के हाई स्कूल के स्मार्ट क्लास का दृश्य देखिए किस तरह भोजपुरी गाने को बढ़ावा देके समाज को अश्लीलता की और बढ़ा रहा है शिक्षा के मंदिर से इस तरह का वीडियो कही न कही समाज को अंधकार की और ले जा रहा है@NitishKumar का यही शिक्षा का मंदिर pic.twitter.com/fpnjOhXfKl — Md Saquib Anwar محمد ثاقب انور (@MdSaquibAnwar14) June 27, 2022