Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. IIT BHU में दबंगों ने हैवानियत की हद की पार, छात्रा को नग्न कर बनाया वीडियो, आक्रोशित छात्रों ने किया प्रदर्शन

IIT BHU में दबंगों ने हैवानियत की हद की पार, छात्रा को नग्न कर बनाया वीडियो, आक्रोशित छात्रों ने किया प्रदर्शन

By संतोष सिंह 
Updated Date

वाराणसी। यूपी के वाराणसी जिले में स्थिति आईआईटी बीएचयू IIT-BHU कैंपस में लगातार छात्राओं से छेड़छाड़ के मामले सामने आ रहे हैं। बुधवार को भी आधी रात के बाद एक छात्रा से छेड़छाड़ की घटना हुई। छेड़छाड़ का मामला गरमाता जा रहा है।

पढ़ें :- यूपी में DGP की नियुक्ति मामले पर संजय सिंह का तंज, कहा-अमित शाह और सीएम योगी चाहते हैं अपना-अपना डीजीपी लाना

बताया जा रहा है कि आईआईटी बीएचयू कैंपस में दोस्त के साथ घूम रही छात्रा के कपड़े उतारे और वीडियो भी बनाया है। गुरुवार को सैकड़ों की संख्या में छात्र राजपूताना हॉस्टल पहुंचे और प्रदर्शन किया। छात्र कैंपस में छात्राओं की सुरक्षा को लेकर बैनर और पोस्टर के साथ धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने डायरेक्टर हाय-हाय के नारे लगाए और कैंपस बंद करने की मांग भी की। छात्रों ने कहा- कैंपस में बाहरी तत्वों का प्रवेश पर भी रोक लगाई जाए।

पढ़ें :- वोटिंग से पहले भाजपा के लिए राहत भरी खबर; 9 सीटों पर बागियों को मनाकर नामांकन करवाए वापस

प्रियंका गांधी ने कहा कि क्या अब बीएचयू-परिसर और IIT जैसे शीर्ष संस्थान भी सुरक्षित नहीं हैं?

कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि बनारस में IIT, BHU की एक छात्रा पर यौन आक्रमण हुआ है। कुछ देर पहले, विश्वविद्यालय-परिसर में, उस छात्रा के साथ दिनदहाड़े ज़ोर-ज़बर्दस्ती और दिल दहला देने वाली हिंसा की गयी है। निर्लज्ज हमलावरों ने घटना का वीडियो भी बना लिया है। घटना के विरुद्ध आईआईटी के छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं।

क्या अब बीएचयू-परिसर और IIT जैसे शीर्ष संस्थान भी सुरक्षित नहीं हैं? प्रधानमंत्री जी के निर्वाचन-क्षेत्र में एक छात्रा का अपने ही शिक्षण-संस्थान के भीतर निर्भय होकर पैदल चलना क्या अब संभव नहीं रहा? धिक्कार है।

 

यूपी कांग्रेस पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि कहां हैं बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा लगाने वाले? ज़वाब दें!

यूपी कांग्रेस पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि”वी वांट जस्टिस! वी वांट जस्टिस!” हाथों में पोस्टर लेकर कैंपस में नारे लगाते ये कोई सड़कछाप लड़के नहीं, IIT-BHU के छात्र हैं। इनका आरोप है कि आये दिन कैंपस के अंदर लड़कियों के साथ छेड़खानी होती है।

कांग्रेस पार्टी ने सवाल उठाया कि आखिर यह छेड़खानी कौन करता है? BHU प्रशासन उन पर कार्रवाई क्यों नहीं करता? देश का भविष्य जिस परेशानी के कारण सड़कों पर उतरने को मजबूर हो गया है। उस पर भी अगर ये सत्ता नहीं सुनेगी तो कब और क्या सुनेगी? महिला सुरक्षा का दावा करने वाले कहां हैं? कहां हैं बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा लगाने वाले? ज़वाब दें! अगर बेटी शोहदों से ही नहीं बचेगी तो पढ़ेगी कैसे?

पढ़ें :- Agra News : एयरफोर्स का मिग-29 विमान क्रैश, पायलट और को-पायलट सुरक्षित
Advertisement