Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. लखनऊ में सिपाही ने सरकारी राइफल से खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, मचा हड़कंप, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

लखनऊ में सिपाही ने सरकारी राइफल से खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, मचा हड़कंप, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी (UP) की राजधानी के आशियाना थाना (Ashiana Police Station) क्षेत्र अन्तर्गत सीआरपीएफ 93 बटालियन (CRPF 93 Battalion) में तैनात सिपाही ने सरकारी राइफल से खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली है। फायरिंग की आवाज सुनते ही आसपास मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में खून से लथपथ हालत में ट्रामा सेंटर (Trauma Centre)  में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मृतक सिपाही के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है। सिपाही ने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया? अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हो सका है। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पढ़ें :- Lucknow News: मृत्युंजय गैस पर मनाया गया ग्राहक दिवस, संचालक ने बताए सुरक्षा के उपाय

बिहार का रहने वाला था सिपाही मिली जानकारी के अनुसार मृतक सिपाही उपेंद्र कुमार सिंह (36) पुत्र पारसनाथ सिंह बिहार के छपरा जनपद (Chhapra District) के रहने वाले हैं। वह सीआरपीएफ 93 बटालियन (CRPF 93 Battalion) में सिपाही हैं। उपेंद्र कुमार गुरूवार सुबह ड्यूटी पर तैनात थे। इसी दौरान उपेंद्र ने अचानक अपनी सरकारी राइफल से गले में सटाकर खुद को गोली मार ली। फायरिंग की आवाज सुन मौके पर मौजूद अन्य साथियों में कोहराम मच गया। आनन-फानन में पुलिसकर्मी उपेंद्र को खून से लथपथ हालत में लोक बंधु अस्पताल (Lok Bandhu Hospital) ले गये। जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे ट्रामा सेंटर (Trauma Centre) रेफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान उपेंद्र ने दम तोड़ दिया।

घटना के कारणों का खुलासा नहीं सिपाही ने मौत को गले लगाने का यह निर्णय क्यों लिया। इस बात का खुलासा अभी तक नहीं हो सका है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (Postmortem) के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की छाबनीन कर रही है। वहीं सिपाही की मौत के बाद बटालियन में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दे दी है। पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट (Postmortem Report) आने के बाद ही मौत की वजह का खुलासा हो सकेगा।

Advertisement