Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अतीक हत्याकांड में पुलिस ने किया अब तक का सबसे बड़ा खुलासा, आईएसआई से थे संबंध

अतीक हत्याकांड में पुलिस ने किया अब तक का सबसे बड़ा खुलासा, आईएसआई से थे संबंध

By प्रिया सिंह 
Updated Date

प्रयागराज. उत्तर प्रदेश में माफिया अतीक अहमद और भाई अशरफ की हत्या के बाद से पुलिस लगातार केस की छीन बिन कर रही है। पुलिस ने इस केस में एक और बड़ा खुलासा  किया है। पुलिस के अनुसार अतीक अहमद के आईएसआई के साथ कनेक्शन है। पुलिस के अनुसार बताया जा रहा है कि अतीक और अशरफ आईएसआई के मददगार थे।

पढ़ें :- UP ATS की बड़ी कामयाबी, दो पाक नागरिक सहित हिजबुल मुजाहिद्दीन के तीन आंतकियों को दबोचा

आतंकी जिशान ने अतीक का संबंध

बताया जा रहा है कि साल 2021 में आतंकी जिशान ने अतीक की पार्सपोर्ट बनवाने में मदद की थी। यहां तक कि अशरफ ने जिला पासपोर्ट अधिकारी को लेटर भी लिखा था और कहा था कि वह उसका जानकारी है और उसी के यहां नौकरी भी करता है।

जीशान ने कबूला था कि उनके आईएसआई से कनेक्शन 

जीशान वह शख्स है जिसको प्रयागराज में रहकर आतंकी गतिविधियों को बढ़ाने के लिए ट्रेनिंग दी गई थी। ट्रेनिंग के बाद वह कुछ साथियों के साथ लखनऊ के रास्ते हथियारों को प्रयागराज ले आया जिसके बागद उन हथियारों को वह  नैनी स्थित पोल्ट्री फार्म में छिपा दिया था। जीशान लोगों को धोखा देने के लिए आनलाइन खजूर बेचता था। उसी के आड़ में वह आतंकी गतिविधियों को संचालित कर रहा था। पुलिस की पूछताछ में अतीक और अशरफ ने कबूला था कि उनके आईएसआई से कनेक्शन हैं।

पढ़ें :- आतंकी शहनवाज का खुलासा: ISIS के नाम पर पाकिस्तान रच रहा साजिश, गुजरात का प्रमुख मंदिर निशाने पर
Advertisement