लखनऊ। यूपी की आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा सीट प्रचार तेज हो गया है। इस उपचुनाव में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने जहां बीजेपी ने मंत्रियों की पूरी फौज को मैदान में उतार दिया है। इसके साथ ही चुनाव प्रचार की कमान खुद सीएम योगी ने संभाल ली है।
पढ़ें :- IND vs SA 4th T20I : आज सीरीज पर कब्जा करने उतरेगी टीम इंडिया, जानें- कब और कहां देख पाएंगे मैच
तो वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव अभी तक आजमगढ़ लोकसभा सीट के चुनाव प्रचार से दूरी बना रखी है। आजमगढ़ चुनाव प्रचार के लिए गठबंधन के साथी जयंत चौधरी और आजम खान गए हैं, लेकिन अखिलेश यादव अभी तक चुनाव प्रचार से दूरी बनाए हुए हैं। ऐसा ही कुछ रामपुर सीट पर भी हुआ है अखिलेश यादव यहां भी प्रचार करने अभी तक नहीं गए हैं। अभी तक प्रचार से दूरी को लेकर सियासी गलियारों में चर्चा है कि अखिलेश यादव आत्मविश्वास में हैं कि दोनों सीटें जीत लेंगे। इसलिए अखिलेश यादव आजमगढ़ और रामपुर प्रचार करने नहीं पहुंचे हैं। वहीं रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने प्रचार दूरी को रणनीति का हिस्सा बताया है।
बता दें कि आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी ने धर्मेद्र यादव को टिकट दिया है, जबकि भारतीय जनता पार्टी ने दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ को उतारा है। बसपा ने शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली को उम्मीदवार बनाकर लड़ाई को त्रिकोणीय और रोचक बना दिया है। आजमगढ़ में 23 जून को वोटिंग है। 26 जून को नतीजे आएंगे। वहीं रामपुर बीजेपी से घनश्याम सिंह लोधी किस्मत आजमा रहे हैं तो सपा से आसिम राजा चुनावी मैदान में उतरे हैं
आजम के गढ़ में सेंधमारी के लिए बीजेपी ने झोंकी पूरी ताकत
आजम खान के गढ़ में सेंधमारी करने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है। प्रदेश ही नहीं केंद्र के मंत्री भी रामपुर में कैंप कर रहे हैं। मंत्रियों की पूरी फौज रामपुर के मतदाताओं को रिझाने में लगी है। केंद्र सरकार में सहकारिता राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने रामपुर का दौरा कर और भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में वोट मांगे। योगी सरकार में वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना और समाज कल्याण स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री समाज कल्याण असीम अरूण भी जनता को अपनी ओर मोड़ने में लगे हैं। इसके अलावा लोक निर्माण विभाग के मंत्री जतिन प्रसाद, लघु उद्योग मंत्री राकेश सचान, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार संदीप सिंह, कैप्टन विकास गुप्ता राज्यमंत्री, विधायक राजीव गुंबर ने भी डोर-टू-डोर जाकर भाजपा सरकार की उपलब्धियों को गिनाया।
पढ़ें :- BSNL ने लॉन्च की भारत में पहली Satellite-to-Device सर्विस,Jio-Airtel को पछाड़ा
आजमगढ़ उपचुनाव के लिए भी बीजेपी ने पूरी ताकत लगाई
अखिलेश यादव की संसदीय सीट रही आजमगढ़ उपचुनाव के लिए भी बीजेपी ने पूरी ताकत लगा दी है। रविवार को पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में दो चुनावी जनसभाओं को संबोधित करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन हो रहा है। मुख्यमंत्री का एक कार्यक्रम सदर तहसील के अकबेलरलपुर गांव में आयोजित किया गया है। तो दूसरी जनसभा बिलरियागंज ब्लॉक क्षेत्र में आयोजित की गई है।
आजमगढ़ में जयंत और आजम ने किया प्रचार
आजमगढ़ में अखिलेश यादव नहीं पहुंचे पर गठबंधन के साथी जयंत चौधरी और सपा वरिष्ठ नेता आजम खां चुनाव प्रचार के लिए गए थे। आजम शनिवार को गोपालपुर विस क्षेत्र के नसीरपुर गांव और मुबारकपुर विस क्षेत्र के कपूराशाह दीवान बाग में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित किया और सपा प्रत्याशी के समर्थन वोट मांगे। वहीं जयंत चौधरी शुक्रवार को आजमगढ़ पहुंचे थे।
पढ़ें :- MCD Elections Live : AAP के महेश कुमार खिंची चुने गए दिल्ली के नए मेयर, भाजपा उम्मीदवार को 3 वोट से हराया