Covid update: एक बार फिर से भारत में कोरोना के केस में इजाफा दखने को मिल रही है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,335 नए केस सामने आए हैं। ये लगातार तीसरा दिन है जब कोरोना के मामले में वृद्धी देखने को मिल रही है। इससे पहले कल यानी गुरूवार को कोरोना 1,335 मरीज मिले थे।
पढ़ें :- Delhi News: चुनाव से पहले केजरीवाल का बड़ा तोहफा, दिल्ली में बुजुर्गों को मिलेगी इतने रुपये पेंशन
बता दें कि इन दिनों पूरे देश में कोरोना से संक्रमितों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है। वहीं पिछले हफ्ते कोरोना के केस में काफी कमी देखने को मिल रही थी। जिसके बाद 1,335 नए मामले सामने आए हैं।
बता दें कि कि बीते 24 घंटे में कोरोना से 1918 मरीज ठीक भी हुए हैं। एक्टिव केस घटकर अब 13,672 हो गए हैं। देश में कोरोना के अब तक 4,30,25,775 मामले सामने आ चुके हैं जबकि कुल 4,24,90,922 लोग रिकवर हो चुके हैं।
गौरतलब है कि पूरी दुनिया में अब तक 47 करोड़ 90 लाख लोगों को कोरोना वायरस की बीमारी हो चुकी है और 60 लाख लोगों की जान जा चुकी है। पिछले सप्ताह कोरिया में सबसे ज्यादा केस दर्ज किए गए थे, कोरिया में 24 लाख 42 हजार से ज्यादा नए केस दर्ज हुए वहीं दूसरे नंबर पर जर्मनी रहा, जहां तकरीबन 16 लाख मामले दर्ज हुए।