नई दिल्ली। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे तीसरे और फाइनल टेस्ट मैच में भारत की टीम ने टॉस जीत कर के पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। अंतिम टेस्ट मैच में भारत के नियमित कप्तान विराट कोहली(Virat Kohli) टीम की कमान संभाल रहे हैं। भारत की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। केएल राहुल और मयंक अग्रवाल की जोड़ी क्रीज पर मौजूद है। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है।
पढ़ें :- धोखा और विश्वासघात की राजनीति करने वाले शरद पवार और उद्धव ठाकरे जी को घर पर बिठाने का काम महाराष्ट्र की जनता ने किया: अमित शाह
भारत के पास तीसरा टेस्ट जीतकर दक्षिण अफ्रीका(IND VS SA) में पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने का मौका है। भारत की टीम ने तीसरे टेस्ट मैच में बिना विकेट गवाएं 31 रन बना लिए हैं। केएल राहुल 12 और मयंक अग्रवाल 15 रन बना कर के क्रिज पर टिकें हुए हैं। बता दें कि विराट कोहली की जगह दूसरे टेस्ट मैच में खेले हुनमा बिहारी इस मैच में टीम से बाहर बैठाये गये हैं। जबकि चोटिल तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की जगह उमेश यादव(Umesh Yadav) को टीम में जगह दी गई है।