Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. गोरखनाथ मंदिर में सिरफिरे ने किया पीएसी के जवानों पर हमला, फरवरी माह में मिली थी परिसर और सीएम को बम से उड़ाने की धमकी

गोरखनाथ मंदिर में सिरफिरे ने किया पीएसी के जवानों पर हमला, फरवरी माह में मिली थी परिसर और सीएम को बम से उड़ाने की धमकी

By प्रिन्स राज 
Updated Date

गोरखपुर। कल शाम एक सिरफिरे ने गोरखनाथ मंदिर में पीएसी के जवानों पर हमला कर दिया। ये जवान रविवार की शाम मंदिर के मुख्यगेट पर तैनात खड़े थे उसी दौरान एक व्यक्ति ने इन सुरक्षाकर्मियों पर हमला बोल दिया। स्‍थानीय पुलिस के साथ एटीएस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है। बता दें कि इसी साल फरवरी महीने के पहले हफ्ते में गोरखनाथ मंदिर और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।

पढ़ें :- Lucknow News: लखनऊ में बढ़ी कक्षा 8 तक के स्कूलों की छुट्टियां, जाने अब कब खुलेंगे स्कूल

चार फरवरी की रात लेडी डॉन नामक एक ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट में मेरठ और लखनऊ के विधानसभा में भी बम धमाके की धमकी दी गई थी। इसके बाद पुलिस अफसरों ने एहतियातन गोरखनाथ मंदिर में चेकिंग कराई थी। लेडी डॉन नामक एक ट्विटर हैंडल से किए गए पहले ट्वीट में लिखा था कि यूपी विधानसभा लखनऊ, रेलवे स्टेशन और बस अड्डे पर बम लगा दिया गया है। यह भी लिखा गया कि योगी आदित्यानाथ की भी हत्या हो जाएगी।

एक घंटे बाद भीम सेना की अध्यक्ष सीमा सिंह योगी आदित्यनाथ को मानव बम बनकर मारेंगी। राशिद ने बम लगा दिया है। इसके बाद ही पुलिस हरकत में आ गई। तभी फिर ट्वीट किया गया कि गोरखनाथ मठ में आठ जगह सुलेमान भाई ने बम लगा दिया है, योगी आदित्यनाथ के चीथड़े उड़ जाएंगे। मेरठ में दस जगह बम ब्लास्ट की बात लिखी गई। जब ये ट्वीट आ रहे थे तब सीएम योगी गोरखपुर में ही थे लिहाजा यहां की सुरक्षा और ज्यादा बढ़ा दी गई थी।

 

पढ़ें :- राहुल गांधी को मानहानि केस में मिली जमानत, वीडी सावरकर के पोते ने किया है केस
Advertisement