नई दिल्ली। आइपीएल(IPL) 2021 के दूसरे हिस्से की शुरुआत 19 सितंबर से यूएई में होगी। एक तरफ जहां इस लीग में फिर से बल्लेबाज ज्यादा से ज्यादा रन जुटाने की कोशिश में रहेंगे तो वहीं गेंदबाजों की भी कोशिश होगी कि वो अपनी टीम के लिए ज्यादा से ज्यादा विकेट चटकाएं। आइपीएल के इस सीजन में भी हर टीम के पास एक से बढ़कर एक गेंदबाज(BOWLER) हैं जिनकी कोशिश होगी कि वो अपनी टीम के लिए खूब शानदार प्रदर्शन करें और ज्यादा से ज्यादा विकेट हासिल करें। आइए अब हम बात करते हैं आइपीएल में अब तक के उन गेंदबाजों की जिन्होंने एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने में सफलता हासिल की है।
पढ़ें :- Champions Trophy Squad: ऑस्ट्रेलिया ने भी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए घोषित की टीम; इस स्टार खिलाड़ी को बनाया कप्तान
सूची कुछ इस प्रकार है:-
Vs CSK – लसिथ मलिंगा (31)
Vs DC – हरभजन सिंह (24)
Vs PBKS – सुनील नरेन (30)
पढ़ें :- IPL 2025 : जानें कब से होगा आईपीएल 2025 का आगाज? बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने दिया बड़ा अपडेट
Vs KKR – भुवनेश्वर कुमार (28)
Vs MI – ड्वेन ब्रावो (28)
Vs RR – अमित मिश्रा (30)
Vs RCB – आशीष नेहरा, संदीप शर्मा, रवींद्र जडेजा, हरभजन सिंह (23)
Vs SRH – ड्वेन ब्रावो (19)