Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. नेशनल सॉफ्ट टेनिस सब जूनियर में यूपी के हिस्से आया सिल्वर मेडल, सानिध्य और सासा का कमाल

नेशनल सॉफ्ट टेनिस सब जूनियर में यूपी के हिस्से आया सिल्वर मेडल, सानिध्य और सासा का कमाल

By प्रिन्स राज 
Updated Date

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सबजूनियर सॉफ्ट टेनिस खिलाडियों ने बालक और बालिका वर्ग में अपनी धाक जमा ली। जम्मू कश्मीर में आयोजित 15 वीं राष्ट्रीय सॉफ्ट टेनिस प्रतियोगिता आयोजित की गयी। बालक, बालिका दोनों ही वर्गों में यूपी उपविजेता टीम बनकर उभरी। को कुल 4 रजत और 2 कांस्य पदक मिले।

पढ़ें :- प्रत्यक्षदर्शी की आंखों-देखी, नर्स ने जलाई माचिस और वार्ड में भभकी आग, 4 साल से एक्सपायर पड़ा था फायर एक्सटिंग्विशर

प्रतियोगिता का सबसे बड़ा आकर्षण यूपी के 12 वर्षीय खिलाड़ी सानिध्य धर द्विवेदी रहे। सानिध्य ने बेहतरीन खेल से कई राज्य के कोच और खिलाड़ियों को मुरीद बना लिया। सानिध्य ने 2 रजत और 1 कांस्य पदक प्राप्त किया। अपने हर मैच में बेहतरीन फुटवर्क और हिटिंग से हरियाणा, तमिलनाडू, छत्तीसगढ़ और बिहार के खिलाड़ियों को चकित कर दिया। व्यक्तिगत सिंगल्स मुकाबले में तो सानिध्य ने किसी खिलाड़ी को अपने आगे टिकने नहीं दिया।

नेशनल सॉफ्ट टेनिस प्रतियोगिता के बालिका वर्ग ने सासा कटियार ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया। वहीं बालिका वर्ग में संतुष्टि गौतम ने व्यक्तिगत मुकाबले में कांस्य पदक जीतकर प्रदेश का नाम रौशन किया। इस वर्ग में भी यूपी की टीम उपविजेता रही।

इस शानदार उपलब्धि के पीछे यूपी सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन के महासचिव दीपक चावला और टीम के कोच श्री प्रशांत की मेहनत है। कोविड प्रोटोकाल का अनुपालन करते हुए टीम के ट्रायल से लेकर टीम को ले जाने तक में इनकी बड़ी भूमिका रही।

खिलाड़ियों की शानदार उपलब्धि पर क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी आर एस सेठी ने खुशी जाहिर की। उन्होंने खिलाड़ियों का सम्मान किया। साथ ही खिलाड़ियो उनसे अगली बार गोल्ड लाने की हिदायत भी दी। अपनी उपलब्धि पर सानिध्य ने संतोष जाहिर किया। यूपी प्रदेश डॉट कॉम से एक्सक्लूसिव बातचीत में सानिध्य ने अगली बार प्रदेश के लिए गोल्ड लाने को अपना लक्ष्य बताया। उसने इसके लिए और ज्यादा मेहनत करने की बात की। उत्तर प्रदेश सरकार जल्द ही इन खिलाड़ियों को प्रोत्साहन राशि भी देगी।

पढ़ें :- झांसी मेडिकल कॉलेज का हेल्पलाइन नंबर- 6389831357 जारी,सीएम योगी ने हादसे की रिपोर्ट 12 घंटे में तलब की
Advertisement