Bollywood News: बॉलीवुड फेमस एक्ट्रेसकरीना कपूर (Kareena Kapoor) ने किताब ‘प्रेग्नेंसी बाइबल’ (Pregnancy Bible) लांच (launch) की है। इस किताब के नाम को लेकर भी खूब विवाद हुआ। किताब के अंत में करीना ने अपने बेटे को जहांगीर कहा है जिन्हें वह जेह के नाम से बुलाती हैं।
पढ़ें :- प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे विराट कोहली, पत्नी अनुष्का और बच्चों साथ आये नजर
करीना ने किताब में प्रेग्नेंसी फेज (Pregnancy phase) को लेकर दोनों बेटों और पति सैफ अली खान (Saif Ali Khan) का भी जिक्र किया है। इस किताब के आखिरी पन्नों में करीना की प्रेग्नेंसी और पोस्ट डिलीवरी (post delivery) के फोटो भी हैं। एक फोटो के कैप्शन में करीना ने बेटे का नाम जहांगीर (Jahangir) दिया है।
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले करीना कपूर के पिता रणधीर कपूर (Randhir Kapoor) ने अपने छोटे नाती का नाम जेह बताया था। इसके बाद से ही चर्चा चल पड़ी थी कि यह नाम जेहलालुद्दीन (jehlaluddin) या जहांगीर (Jahangir) हो सकता है। अब किताब से जो इशारा मिल रहा है उससे लगता है कि छोटे बेटे का नाम जहांगीर (Jahangir) ही है।