मुंबई: बिजनेसमैन राज कुंद्रा कि गिरफ्तारी के बाद से सोशल मीडिया पर मानो हड़कंप मच गया है। एक के बाद एक लगातार उनकी चैट वायरल होने के बाद कई खुलासे हुए। उसके बाद लगातार तरह तरह की खबरों का अंबार लग गया।
पढ़ें :- Monalisa Hot Pic: मोनालिसा ने ब्लैक आउटफिट में शेयर की बेहद हॉट पिक, भड़के ट्रोलर्स ने सुनाई खरी खोटी
दरअसल, राज कुंद्रा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें कपिल शर्मा उनसे पूछ रहें हैं की बिना कुछ किए आप पैसे कैसे क्माटेन हैं। आपको बता दें, ये वीडियो द कपिल शर्मा शो का है। जिसमें कॉमेडियन कपिल शर्मा राज कुंद्रा से उनकी कमाई के बारे में सवाल पूछ रहे हैं।
शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को क्राइम ब्रांच ने
अश्लील फिल्में बनाने के आरोप मे किया गिरफ्तार.
Finally everyone got the right answer of the question asked by kapil sharma on #TheKapilSharmaShow many years ago.#RajKundra #shilpashettykundra #RajKundraArrest pic.twitter.com/TcMFujKiyu— Dessie Aussie
(@DessieAussie) July 19, 2021
पढ़ें :- Rakul Preet Singh hot pic: 'Blush Pink' Outfit में रकुल प्रीत सिंह ने शेयर की हॉट तस्वीरें
राज कुंद्रा को पोर्न फिल्में बनाने और उन्हें कुछ ऐप्स पर अपलोड करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इस गिरफ्तारी के बाद सोशल मीडिया पर जैसे मीम्स की बाढ़ ही आ गई और कपिल शर्मा का एक पुराना वीडियो वायरल होने लगा। इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि ‘द कपिल शर्मा शो’ में शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा और अपनी बहन शमिता शेट्टी के साथ पहुंची हैं।= कपिल शर्मा अपना सवाल पूछते हैं कि बिना कुछ किए पैसे कैसे कमा लेते हो? यह सुनकर सब हंसने लग जाते हैं।