उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का आज चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है। जिसमें सभी पार्टियों ने अपनी ताकत झोंक दी । वहीं शुक्रवार को पीएम मोदी समेत प्रियंका गांधी , राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी जमकर रैलियां की और रोड सभाएं निकली और काशी विश्वनाथ पर मत्था टेका और पूजा-अर्चना की।
पढ़ें :- चुनाव नियम में बदलाव के खिलाफ कांग्रेस ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा, कहा- एकतरफा संशोधन की नहीं दी जा सकती अनुमति
सातवें चरण का मतदान 7 फरवरी को होना है । लेकिन शनिवार को यानी की आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है। इसमें 9 जिलों में 54 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा । जहां पर कई दिग्गजो की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है।अब हम बात करेंगे वाराणसी,की तो वाराणसी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संसदीय क्षेत्र कहते हैं । जबकि वहीं आजमगढ़ को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का संसदीय क्षेत्र कहा जाता है।
प्रशासन की तरफ से रोड शो का रूट बदलने और चार की बजाय केवल दो घंटे का समय देने के कारण रोडशो करीब डेढ़ किलोमीटर तक ही सिमटा दिया गया था। इस दौरान सपाइयों का हुजूम उमड़ पड़ा। मोदी के रोडशो की तरह ही अखिलेश के रोडशो में भी तरह तरह के नारे लगते रहे।
सबसे ज्यादा आकर्षित काशी में कमाल होगा नारे ने किया। इसके अलावा काशी में लहर बड़ी करारी है, साइकिल सब पर भारी है। जनता ने भरी हुंकार, भाजपा सरकार के बस ‘दिन है बचे ‘चार’, सिर्फ छह दिन शेष, दस मार्च को आ रहे हैं अखिलेश। आदि नारे लगते रहे।
शनिवार को भी यहां पर सभी दिग्गज जमकर रैलियां करेंगे रोड शो निकालेंगे और अपने-अपने प्रतिष्ठा को बचाने की कोशिश करेंगे ।