लखनऊ। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल ( पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ, शाखा लखनऊ का त्रैवार्षिक अधिवेशन/ निर्वाचन का आयोजन रविवार को संपन्न हुआ। नव निर्वाचित कार्यकारिणी द्वारा परिषदीय शिक्षकों की लंबित समस्याओं तथा पदोन्नति पर 17140 बेसिक पे का लाभ, विद्यालयों में चौकीदारों की नियुक्ति, अर्जित अवकाश की सुविधा, विद्यालय समय परिवर्तन, छह माह से अधिक समय तक प्रभारी के रूप में कार्य करने वाले शिक्षकों को प्रधानाध्यापक पद के सभी लाभ प्रदान किए जाने, सभी शिक्षकों को पदोन्नत वेतनमान, पुरानी पेंशन बहाली, मॉल ब्लॉक में एचआरए की सुविधा अनुमन्य करने की मांग ज्ञापन के माध्यम से प्रस्तुत की गई।
पढ़ें :- 27 November ka Itihas: ये हैं आज के दिन की प्रमुख ऐतिहासिक घटनाएं
अधिवेशन के मुख्य अतिथि सदस्य विधान परिषद पवन सिंह चौहान ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अधिवेशन का शुभारंभ किया । पवन सिंह चौहान ने शिक्षा,शिक्षक और शिक्षार्थी की बेहतरी हेतु किए जा रहे प्रयासों की जानकारी देने के साथ ही समस्याओं के निदान हेतु उचित मंच पर रखने की बात कही।
अधिवेशन में प्रांतीय महामंत्री अरुणेंद्र कुमार वर्मा, संजय कुमार कनौजिया (प्रांतीय कोषाध्यक्ष), अदील मंसूरी ( प्रांतीय सदस्य), मंसूर आलम ( मंडल महामंत्री), विनोद कुमार (पर्यवेक्षक), मिश्रीलाल (संरक्षक) नन्ही देवी ( मंडलीय संयुक्त मंत्री) एवं गजेंद्र सिंह( मंडलीय अध्यक्ष) आदि उपस्थित पदाधिकारियों का स्वागत निवर्तमान जिला/ब्लॉक कार्यकारिणी के सदस्यों द्वारा किया गया ।
आज हुए जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के निर्वाचन में सुरेश जायसवाल जनपदीय अध्यक्ष, प्रकाश चंद्र तिवारी वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कंचन पाठक महिला उपाध्यक्ष, विनोद कुमार राय महामंत्री, प्रणय कुमार कोषाध्यक्ष पद पर निर्वाचित घोषित हुए ।