लखनऊ। युवा पीढ़ी की सोशल मीडिया (Social Media) पर लाइक्स की भूख अब जानलेवा होती जा रही है । लोग अपने फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए जान दांव पर लगाने से भी बाज नहीं आ रहे हैं। बीते 72 घंटों में लापरवाही की ऐसी ही 4 घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिसमें 8 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है।
पढ़ें :- जो भी गड़बड़ी करेगा, उसके खिलाफ क़ानून सख़्ती से कार्रवाई करेगा...संभल हिंसा पर बोले केशव मौर्य
सिर्फ युवा ही नहीं बल्कि ज्यादा उम्र के लोग भी ऐसी लापरवाही करने से नहीं चूक रहे हैं। मुंबई में ऐसी ही एक घटना सामने आई, जिसमें दो बच्चों के माता-पिता समुद्र के किनारे फोटो खिंचाने के लिए डेंजर जोन में चले गए। इस दौरान ही एक तेज लहर आई और दोनों समुद्र में बहने लगे। महिला के पति की जान तो किसी तरह बच गई, लेकिन इस हादसे में महिला की जान चली गई।
See what happened after that photo shoot.
pic.twitter.com/R7Nt2X0kqm — Awanish Sharan
(@AwanishSharan) July 15, 2023
पढ़ें :- UP News: संभल बवाल में तीन की माैत...ओवैसी बोले-इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए, ज़िम्मेदार अफसरों के खिलाफ हो कार्यवाही
इंस्टाग्राम रील बना रहे दो लड़के डूबे
नानी के चालीसवें में यूपी के इटावा ननिहाल आए 2 लड़के नदी में डूब गए। इनमें से एक की लाश मिल चुकी है तो वहीं दूसरे की तलाश जारी है। दोनों इटावा के इकदिल क्षेत्र की सिंगर नदी में उतरकर इंस्टाग्राम रील बना रहे थे। दिल्ली के बदरपुर निवासी लड़कों के मामा शमी खान ने बताया कि बड़े लड़के रेहान की उम्र 17 साल थी। वहीं, छोटे चांद की उम्र 13 साल थी। नदी का जलस्तर इस समय बढ़ा हुआ है, लेकिन इसकी परवाह किए बिना ही दोनों इंस्टाग्राम के लिए नहाने का वीडियो शूट करने लगे। नहाते समय अचानक रेहान का पैर फिसल गया और वह डूबने लगा। चांद ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन दोनों ही नदीं में डूब गए। उनके साथ उस वक्त चार और लड़के थे, लेकिन कोई उन्हें बचा नहीं सका।
युवा पीढ़ी की सोशल मीडिया पर लाइक्स की भूख अब जानलेवा होती जा रही है । लोग अपने फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए जान दांव पर लगाने से भी बाज नहीं आ रहे हैं। pic.twitter.com/NqAWbc077V
— santosh singh (@SantoshGaharwar) July 17, 2023
पढ़ें :- IPL Auction: भारतीय खिलाड़ियों पर खूब बरस रहे रुपये, पंत, श्रेयस ही नहीं ये खिलाड़ी भी महंगी कीमत में बिके
नदी में कूदा शख्स हो गया लापता
कानपुर में अंश नाम का एक युवक इंस्टाग्राम पर रील बनाने के चक्कर में पांडू नदी की धारा में बह गया। उसके 4 साथी सामने खड़े होकर सिर्फ चिल्लाते रह गए। पांचों लड़के पांडू नदी की धारा के किनारे अपनी रील बनाने गए थे। इसी दौरान अंश ने अपने कपड़े उतारे और नदी की धारा में कूद गया। उसके साथी सक्षम ने बताया कि अंश ने दावा किया कि वह तैरना जानता है। लेकिन नदी में कूदने के बाद उसका पता ही नहीं चला।
मुंबई: बीच पर डूबी महिला की मौत
मुंबई के बांद्रा बीच पर अपनी पत्नी ज्योति सोनार (32) और 2 बच्चों के साथ पिकनिक मानने आए मुकेश सोनार (35) लहर की चपेट में आ गए। इस हादसे में मुकेश तो किसी तरह बच गए, लेकिन उनकी पत्नी ज्योति की डूबने से मौत हो गई। दरअसल, दोनों फोटो खींचने के लिए बीच के नीचे रखे पत्थर पर जाकर बैठ गए थे। इस दौरान ही एक बड़ी सी लहर आई और दोनों को खींचकर ले गई। मुकेश ने अपनी पत्नी को बचाने के लिए उनकी साड़ी जोर से पकड़ ली थी, लेकिन उनके हाथ से साड़ी छूट गई और उनकी पत्नी समुद्र में बह गईं। हालांकि, बाद में पुलिस और गोताखोरों की मदद से ज्योति की लाश बरामद कर ली गई।
सेल्फी के चक्कर में चली गई 4 जानें
महाराष्ट्र के चंद्रपुर में सेल्फी लेने के चक्कर में 4 युवकों की तालाब में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना चंद्रपुर जिले के नागभीड तहसील के घोड़ाजारी तालाब की है। वरोरा तहसील के शेगांव के 8 युवक बारिश का आनंद उठाने के लिए घोड़ाजारी तालाब के पास गए थे। इनमें से एक युवक तालाब के किनारे सेल्फी लेने लगा और पैर फिसलने के कारण तालाब में गिर गया। उसे बचाने के लिए उसके 3 दोस्त एक-एक कर तालाब में उतरे, लेकिन वो तीनो भी तालाब में डूबने लगे। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और आपदा राहत टीम तुरंत मौके पर पहुंची। फिलहाल स्थानीय मछुआरों की मदद से शव की तलाश जारी है। मृतकों में मनीष श्रीरामे (26 ), धीरज झाड़े (27), संकेत मोडक (25), चेतन मानदाडे (17) शामिल हैं।