IND vs AFG 1st T20I Live Telecast, Live Steaming: भारत और अफगानिस्तान के बीच आज 11 जनवरी से तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है। सीरीज का पहला मैच मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा। जिसमें रोहित शर्मा करीब 14 महीने बाद टी20 में वापसी करते नजर आएंगे। वहीं, आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप से पहले इस सीरीज को बेहद अहम माना जाना रहा है। आइए जानते हैं कि पहला टी20 मैच कब और कहां खेला जाएगा?
पढ़ें :- Lucknow-Agra Expressway Accident: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर डिवाइडर तोड़ ट्रक से टकराई कार, पांच डॉक्टरों की मौत
कहां खेला जाएगा पहला टी20 मैच
भारत बनाम अफगानिस्तान पहला टी20 मैच, मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में 11 जनवरी 2024 को शाम 7:00 बजे से (भारतीय समयानुसार) खेला जाएगा। इससे पहले आधे घंटे भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और इब्राहिम जादरान टॉस में शामिल होंगे। इस मैच में रोहित शर्मा करीब 14 महीने के लंबे अंतराल के बाद कप्तानी संभालते नजर आएंगे। वहीं, आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप से पहले यह एक मात्र द्विपक्षीय सीरीज है, जिसमें भारतीय टीम एक बड़ा संदेश देना चाहेगी। दूसरी तरफ अफगानिस्तान की टीम भारत के खिलाफ टी20 में अपनी पहली जीत हासिल करना चाहेगी।
मैच का लाइव टेलीकास्ट और लाइव स्ट्रीमिंग
भारत बनाम अफगानिस्तान पहला टी20 मैच का लाइव टेलीकास्ट भारत में स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क के साथ कलर्स सिनेप्लेक्स पर उपलब्ध होगा। इसके अलावा मैच की लाइव स्ट्रीमिंग JioCinema ऐप और वेबसाइट पर की जाएगी।