Ind vs Aus 1st Test, Day 2 Highlights: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच पर टीम इंडिया (Team India) की पकड़ मजबूत हो गई है। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने अपनी पहली पारी में सात विकेट पर 321 रन बना लिए थे। यानी कि टीम इंडिया (Team India) की कुल बढ़त अब 144 रनों की हो गई है। स्टंप के समय तक रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) 66 और अक्षर पटेल (Akshar Patel) 52 रन बनाकर खेल रहे थे।
पढ़ें :- Video- युजवेंद्र चहल-धनश्री का इस लड़की की वजह से हो रहा तलाक? क्रिकेटर ने कैमरा देख छुपाया चेहरा
मुकाबले के दूसरे दिन भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में एक विकेट पर 77 रनों से आगे खेलना शुरू किया। रोहित और अश्विन ने पहले सत्र के शुरुआती घंटे में सावधानीपूर्वक बैटिंग की। पिच के टूटने के कोई लक्षण नहीं दिख रहे हैं और उछाल धीमी रहने के कारण रोहित और अश्विन को सुबह बल्लेबाजी करने में दिक्कत नहीं आई। दोनों ने 42 रनों की साझेदारी की।
It's Stumps on Day 2 of the first #INDvAUS Test! #TeamIndia move to 321/7 & lead Australia by 144 runs.
1⃣2⃣0⃣ for captain @ImRo45
6⃣6⃣* for @imjadeja
5⃣2⃣* for @akshar2026We will be back for Day 3 action tomorrow.
पढ़ें :- VIDEO-बेईमानी के बाद बदतमीजी पर उतरे ऑस्ट्रेलिया के दर्शक, सिडनी टेस्ट में भारत के दर्शकों के खिलाफ नस्लीय नारे- वीजा दिखाओ...
Scorecard
https://t.co/SwTGoyHfZx pic.twitter.com/1lNIJiWuwX — BCCI (@BCCI) February 10, 2023
पिच से परेशान दिखे ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर्स
पिच धीमी होने से आस्ट्रेलिया के दोनों आफ स्पिनरों नाथन लियोन और टॉड मर्फी को थोड़ी तेज गेंद डालनी पड़ी, अश्विन ने लियोन को एक छक्का भी जड़ा। मर्फी ने उनका विकेट लेकर इस साझेदारी को तोड़ा। वहीं, चेतेश्वर पुजारा अपनी गलती से विकेट गंवा बैठे जबकि मर्फी की यह गेंद उतनी खतरनाक नहीं थी। बाहर जाती गेंद पर पुजारा ने स्वीप शॉट खेला और स्कॉट बोलैंड ने आसान कैच लपक लिया। रविचंद्रन अश्विन (23 ) और चेतेश्वर पुजारा ( 7 ) के विकेट गंवाए।
पढ़ें :- India Test Record in Sydney: सिडनी में भारत के लिए डराने वाले आंकड़ें; रोहित शर्मा के टेस्ट करियर का हो सकता है आखिरी मैच
IND vs AUS: दूसरे दिन का हाल
- टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार पारी खेली और अपने टेस्ट करियर का 9वां शतक जमा दिया। रोहित का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में ये पहला शतक है. वह 120 रन बनाकर आउट हुए।
- इस शतक के साथ रोहित शर्मा बतौर कप्तान तीनों फॉर्मेट में सेंचुरी जमाने वाले भारत के पहले और पुरुष क्रिकेट में चौथे कप्तान बन गए।
- हालांकि टीम इंडिया के लिए इस बार भी विराट कोहली ने निराश किया और 12 रन बनाकर आउट हो गए, जबकि चेतेश्वर पुजारा भी इस बार जल्दी में निपट गए। दोनों को युवा ऑफ स्पिनर टॉड मर्फी ने अपना शिकार बनाया।
- वहीं टीम इंडिया के लिए टेस्ट डेब्यू कर रहे सूर्यकुमार यादव और केएस भरत बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके। दोनों ने 8-8 रन बनाए।
- भारत ने इस मैच के दूसरे और तीसरे सेशन के पहले ही ओवरों में विकेट गंवाए। दूसरे सेशन की पहली गेंद पर कोहली विकेट के पीछे कैच आउट हुए, जबकि तीसरे सेशन की पहली गेंद पर पैट कमिंस ने रोहित को बोल्ड कर दिया।
- भारत ने 240 रन पर 7 विकेट गंवा दिए थे लेकिन रवींद्र जडेजा (66) और अक्षर पटेल (52) के बीच 81 रनों की नाबाद साझेदारी हो गई। बाएं हाथ के दोनों बल्लेबाजों ने अपने अर्धशतक पूरे कर लिए और नाबाद वापस लौटे। जडेजा ने उससे पहले रोहित के साथ भी 61 रनों की पार्टनरशिप की थी।
- आस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू कर रहे ऑफ स्पिनर मर्फी सबसे सफल गेंदबाज रहे और उन्होंने 82 रन देकर 5 विकेट लिए। वह डेब्यू में 5 विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलिया के चौथे ऑफ स्पिनर बन गए।