नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 338 रन बनाकर ऑलआउट हुई। कंगारू टीम के कप्तान टिम पेन ने ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस समय सीरीज 1-1 से बराबरी पर चल रही है।
पढ़ें :- UP Cabinet : योगी कैबिनेट ने उच्च शिक्षा को नई दिशा, लिए दो महत्वपूर्ण फैसले,एक और निजी विश्वविद्यालय को मिली मंजूरी
दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला मैच एडिलेड में खेला गया था, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने आठ विकेट से जीता था, जबकि दूसरे मुकाबले में भारत ने पलटवार करते हुए यह मुकाबला आठ विकेट से अपने नाम किया था। बता दें कि, तीसरे टेस्ट मैच में भारत की तरफ से बल्लेबाजी शुरू हो गयी है।
अच्छी शुरूआत के बाद भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। वहीं, चंद ओवर पहले डीआरएस ने रोहित शर्मा को जीवनदान दिया था, लेकिन इस बार जोश हेजलवुड से वह नहीं बच पाए। अपनी ही गेंद में बर्थडे ब्वॉय ने रोहित को निपटाया। सेट हो चुके हिटमैन 77 गेंद में 26 रन बनाकर आउट हुए। नए बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा इस समय खेल रहे हैं।