IND vs BAN Dubai Pitch: आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ करने वाली है। इस टूर्नामेंट में टीम अपने स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बिना ही उतरेगी, जोकि किसी बड़े झटके से कम नहीं है। लेकिन, बुमराह की जगह शामिल किए गए हर्षित राणा ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में खुद को साबित किया है। वहीं, सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की जगह टीम के पांचवें स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को टीम में शामिल किया गया। इस फैसले ने हर किसी को चौंका दिया है।
पढ़ें :- भारत ने द. अफ्रीका को नौ विकेट से हराकर जीती सीरीज, यशस्वी ने जमाया शतक, कोहली-रोहित का पचासा
दरअसल, वरुण चक्रवर्ती को शामिल करने पर पहले रविंद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव पहले से स्पिन विकल्प के रूप में स्क्वाड में मौजूद थे। ऐसे में एक और स्पिनर को शामिल करने के फैसले ने हर किसी को चौंका दिया था। वहीं, भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज आर. अश्विन ने 5 प्रमुख स्पिनरों को शामिल किए जाने के फैसले को समझ से परे बताया है। उनकी ये टिप्पणी दुबई में हाल ही खेले गए ILT20 के मैचों से जुड़ी है। अश्विन ने इस टी20 लीग में दुबई की पिच के मूड को समझाने की कोशिश है। उन्होंने कहा कि ILT20 के दौरान दुबई में गेंद उतना टर्न नहीं ले रही थी, जितना उम्मीद की जाती है।
पूर्व स्पिन गेंदबाज अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “मुझे समझ नहीं आ रहा कि हम दुबई में कितने स्पिनर लेकर जा रहे हैं।5 स्पिनर और हमने यशस्वी जायसवाल को बाहर कर दिया। मैं समझ सकता हूं कि हम एक दौरे पर तीन से चार स्पिनर लेकर जाते हैं, लेकिन दुबई में पांच स्पिनर। मुझे नहीं पता लेकिन लगता है कि स्क्वाड में 2 नहीं तो एक स्पिन गेंदबाज अधिक है।”
अश्विन ने टीम टीम कॉम्बिनेशन को लेकर कहा, “बाएं हाथ के 2 स्पिन गेंदबाज ऑलराउंडर खिलाड़ी और हार्दिक पांड्या ये तीनों आपको प्लेइंग 11 में दिखाई देने वाले हैं। वहीं कुलदीप भी आपको खेलते हुए दिखाई देंगे। ऐसे में अगर आप एक और स्पिन गेंदबाज को शामिल करते हैं तो आपको एक तेज गेंदबाज को बाहर करना होगा। ऐसे में आपको हार्दिक को दूसरे तेज गेंदबाज के तौर पर इस्तेमाल करना होगा। ये तय है कि कुलदीप यादव खेलेंगे तो ऐसे में आप वरुण चक्रवर्ती को प्लेइंग 11 में किस खिलाड़ी की जगह पर शामिल करेंगे।”
दुबई की पिच को लेकर उन्होंने आगे कहा, ‘हाल में हुई ILT20 में हमने देखा कि दुबई में गेंद उतना टर्न नहीं ले रही थी और टीमें आसानी से 180 या उससे अधिक का टारगेट का चेज कर रही थी। ऐसे में मैं टीम को लेकर थोड़ा अच्छा महसूस नहीं कर रहा हूं।”