Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND vs BAN Live Update: भारत-बांग्लादेश मैच में चोटिल हुए हार्दिक पाण्ड्या, मैदान पर वापसी को लेकर सस्पेंस

IND vs BAN Live Update: भारत-बांग्लादेश मैच में चोटिल हुए हार्दिक पाण्ड्या, मैदान पर वापसी को लेकर सस्पेंस

By Abhimanyu 
Updated Date

IND vs BAN Live Update: वर्ल्ड कप 2023 में आज गुरुवार को भारत और बांग्लादेश के बीच मैच खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस जीतकर बांग्लादेश की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है। मैच में तंज़ीद हसन और लिटन दास ने बांग्लादेश को मजबूत शुरुआत दिलाई है। लेकिन इस दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसने भारतीय टीम और फैंस की चिंता बढ़ा दी है।

पढ़ें :- ICC T20I Ranking Update: गेंदबाजी में अर्शदीप ने लगाई लंबी छलांग, ऑलराउंडर्स में हार्दिक का जलवा; जानें ताजा रैंकिंग का हाल

दरअसल, बांग्लादेश की बल्लेबाजी के दौरान हार्दिक पाण्ड्या (Hardik Pandya) अपना पहला ओवर डालने आए। इस दौरान नौवें ओवर की तीसरी गेंद पर बॉल को रोकने की कोशिश में हार्दिक चोटिल हो गए। ओवर की तीसरी गेंद पर लिटन दास ने स्ट्रेट ड्राइव किया तो हार्दिक ने गेंद को रोकने के लिए अपना पैर बढ़ाया, लेकिन इस दौरान उनका एंकल मुड़ गया। जिसके बाद वह काफी तकलीफ में नजर आए और फिजियो मैदान पर आए।

फिजियो के बाद लौटने हार्दिक गेंदबाजी के लिए तैयार हुए, लेकिन वे ठीक से दौड़ नहीं पा रहे थे। जिसकी वजह से उन्हें मैदान बाहर जाना पड़ा। इसके बाद उनके ओवर की शेष तीन गेंदें विराट कोहली ने फेंकी। फिलहाल खबर लिखने (25 ओवर के खेल तक) तक भारतीय ऑल राउंडर की वापसी नहीं हुई। वहीं, उनके बल्लेबाजी करने पर भी सस्पेंस है।

Advertisement