नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वन डे मैचों की सीरीज खेली जानी है। इसके लिए 17 सदस्यों वाली इंग्लैंड की टीम की घोषण कर दी गई है। भारत के दौरे पर आई इंग्लैंड की टीम को तीन वन डे मैचों की सीरीज खेलनी है। चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 3—1 से तथा पांच टी20 मैचों की सीरीज में 3—2 से हारने वाली इंग्लैंड की टीम वन डे सीरीज जरुर जीतना चाहेगी। अंग्रेजों की टीम वन डे सीरीज जीत करके इस दौरे का अंत करना चाहेगी। तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर चोटिल होने की वजह से टीम से बाहर हो गए हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच 23 मार्च को पुणे में खेला जाएगा।
पढ़ें :- जो भी गड़बड़ी करेगा, उसके खिलाफ क़ानून सख़्ती से कार्रवाई करेगा...संभल हिंसा पर बोले केशव मौर्य
वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम- इयोन मोर्गन(कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, मोईन अली, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, बेन स्टोक्स, सैम कुरैन,टॉम कुरैन, लिआम लिविंगस्टोन, मैट पार्किंसन, जेसन रॉय, रीस टॉपले,आदिल रशीद, मार्क वुड। कवर के तौर पर डेविड मलान,क्रिस जोर्डन और जेक बॉल को रखा गया है।