IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच लीड्स के हेडिंग्ले ग्राउंड(ground) पर खेला जा रहा है। विराट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और टीम इंडिया(Team India) महज 78 रनों पर ऑलआउट हो गई, टीम इंडिया की दुर्गति यहां पर खत्म नहीं हुई, इसके बाद इंग्लैंड ने दिन का खेल खत्म होने तक बिना विकेट गंवाए 120 रन भी बना लिए। इस दौरान टीम के सीनियर(senier) बल्लेबाज रोहित शर्मा ने हसीब हमीद का एक कैच भी ड्रॉप किया।
पढ़ें :- IPL 2025 : जानें कब से होगा आईपीएल 2025 का आगाज? बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने दिया बड़ा अपडेट
जसप्रीत बुमराह के ओवर में हसीब के बल्ले का किनारा लेकर गेंद दूसरे स्लिप(Slip) में होते हुए चौके के लिए चली गई और इस तरह से उनका पचासा भी पूरा हुआ, हालांकि अगर रोहित ने दूसरी स्लिप(Slip) में वह कैच लपक लिया होता तो कम से कम इंग्लैंड के एक विकेट तो पहले दिन टीम इंडिया के खाते में चला गया होता। बुमराह की गेंद को हसीब ढंग से पढ़ नहीं सके और बल्ला अड़ा बैठे। रोहित(Rohit) के लिए कैच लेना मुश्किल था, लेकिन वह इस तरह का कैच पहले कई बार ले चुके हैं, ऐसे में उनकी गलती कप्तान विराट को बिल्कुल पसंद(like) नहीं आई।
Fifty for @HaseebHameed97!
Scorecard/Clips: https://t.co/UakxjzUrcE@IGCom | #ENGvIND pic.twitter.com/TPayy5RQKv
— England Cricket (@englandcricket) August 25, 2021
पढ़ें :- Divyang Champions Trophy 2025 : निखिल और माजिद की धमाके से उड़ा पाकिस्तान, दिव्यांग चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने 109 रनों चटाई धूल