Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND vs ENG 3rd Test : तीसरे टेस्ट में किसको मिलेगा मौका? BCCI ने पोस्ट शेयर कर किया कंफर्म

IND vs ENG 3rd Test : तीसरे टेस्ट में किसको मिलेगा मौका? BCCI ने पोस्ट शेयर कर किया कंफर्म

By Abhimanyu 
Updated Date

IND vs ENG 3rd Test : भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच 9 दिनों के अंतराल के बाद कल यानी 15 फरवरी से खेला जाना है। जिसके लिए इंग्लैंड ने अपने प्लेइंग इलेवन का घोषणा कर दी है। हालांकि, भारत ने हमेशा की तरह प्लेइंग इलेवन का खुलासा नहीं किया है, लेकिन बीसीसीआई (BCCI) की एक पोस्ट ने इस बात को काफी हद तक साफ कर दिया है कि तीसरे टेस्ट में कौन विकेटकीपिंग (Wicketkeeping) करेगा।

पढ़ें :- MUM vs MP SMAT Final: आज श्रेयस अय्यर और रजत पाटीदार की टीमों के बीच होगी खिताबी जंग; जानें- कब और कहां खेला जाएगा मैच

दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज के लिए विकेट कीपर बल्लेबाज के रूप में केएस भरत (KS Bharat) और ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) को भारतीय स्क्वाड में शामिल किया गया था और सीरीज के शुरुआत दो मैचों में केएस भरत को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया। लेकिन वह दोनों मैचों में कुछ खास नहीं कर सके। जिसके बाद तीसरे टेस्ट में उनको बाहर किए जाने की पूरी संभावना थी। वहीं, मैच से ठीक एक दिन पहले बीसीसीआई ने भरत की छुट्टी के संकेत दे दिये हैं।

बीसीसीआई ने एक्स पोस्ट में एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) भारतीय टीम से जुड़ने के अनुभव को साझा कर रहे हैं। बीसीसीआई की ओर से यह वीडियो किए जाने के बाद ध्रुव जुरेल के फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं।

बता दें कि 23 साल के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने दो साल पहले ही फर्स्टक्लास क्रिकेट खेलना शुरू किया है। ध्रुव ने अब तक 15 फर्स्ट क्लास मैचों में 46.47 की औसत से 790 रन बनाए हैं। वहीं, अब इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में उनका डेब्यू लगभग तय माना जा रहा है।

पढ़ें :- IND vs AUS: पिंक बॉल टेस्ट से पहले टीम इंडिया के लिए गुड न्यूज; धाकड़ प्लेयर प्रैक्टिस पर लौटा
Advertisement