IND Vs ENG 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट गुरुवार से लंदन के द ओवल(Ovel) मैदान पर शुरू हो गया है। स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को एक बार फिर से टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन(elevan) से बाहर रखा गया है। लगातार चौथे टेस्ट से अश्विन को टीम से बाहर रखने पर सोशल मीडिया पर फैन्स जमकर टीम को ट्रोल कर रहे हैं। इस बीच, भारत के पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण(laxman) ने टीम में अश्विन की गैरमौजूदगी को लेकर अपनी राय दी है।
पढ़ें :- IPL 2025 : जानें कब से होगा आईपीएल 2025 का आगाज? बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने दिया बड़ा अपडेट
लक्ष्मण ने ईएसपीएनक्रिकइंफो के यूट्यूब(Youtube) चैनल पर बात करते हुए कहा, ‘मुझे लगता है कि आपको वास्तव में अश्विन को मैनेज करना होगा। खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के बीच संवाद बहुत पारदर्शी होना चाहिए। मुझे यकीन है कि अश्विन(ashwin) इस फैसले के पीछे के तर्क को अच्छी तरह से समझते हैं।