Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. आखिरी टेस्ट से पहले यशस्वी जायसवाल का धमाका, ICC रैंकिंग में इस पायदान पर पहुंचे

आखिरी टेस्ट से पहले यशस्वी जायसवाल का धमाका, ICC रैंकिंग में इस पायदान पर पहुंचे

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला गुरुवार को धर्मशाला में खेला जाना है। इस मुकाबले से पहले युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने आईसीसी रैंकिंग (ICC Rankings) में टॉप-10 (Top-10) में जगह बनाई है। इंग्लैंड के खिलाफ चल रही पांच मैचों की सीरीज में जायसवाल ने शानदार प्रदर्शन किया है । उन्होंने मौजूदा सीरीज में दो दोहरे शतक जड़े हैं। इसके साथ ही बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने दो अर्द्धशतकीय पारी भी खेली है। गुरुवार से भारत औऱ इंग्लैंड के बीच सीरीज का आखिरी मुकाबला शुरू होना है और उससे पहले यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal)  ने आईसीसी रैंकिंग (ICC Rankings) में टॉप-10 में जगह बनाई है।

पढ़ें :- ICC Rankings : पाक के शाहीन अफरीदी फिर बने नंबर-1 वनडे बॉलर, संजू सैमसन की T20I रैंकिंग में लंबी छलांग

यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal)  बुधवार को अपने करियर में पहली बार टेस्ट बल्लेबाजों की आईसीसी रैंकिंग (ICC Rankings)  में शीर्ष 10 (Top-10) में शामिल हुए हैं।  2023 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले जयसवाल 727 रेटिंग अंकों के साथ दो स्थान की छलांग लगाकर 10वें स्थान (Top-10) पर पहुंच गए। इंग्लैंड के खिलाफ बल्ले से जबरदस्त फॉर्म में चल रहे जयसवाल ने पहले ही एक टेस्ट सीरीज में 600 और उससे अधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों के एक विशेष क्लब में शामिल होकर इतिहास रच दिया है। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले एकमात्र बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। 22 वर्षीय सुनील गावस्कर, दिलीप सरदेसाई, राहुल द्रविड़ और विराट कोहली के साथ टेस्ट सीरीज में 600 रन का आंकड़ा पार करने वाले केवल पांचवें भारतीय हैं।

जायसवाल ने मैजूदा सीरीज में चार टेस्ट मैचों में 93.57 की औसत से 655 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने दो अर्द्धशतक और दो दोहरे शतक लगाए हैं। जयसवाल धर्मशाला में एक टेस्ट सीरीज में किसी भी भारतीय बल्लेबाज के लिए सबसे अधिक रन (774) के महान सुनील गावस्कर के रिकॉर्ड को निशाना बना सकते हैं। इस बीच, इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में तीसरे टेस्ट में 131 रनों की शानदार पारी के दम पर रोहित शर्मा दो स्थान की छलांग लगाकर ताजा आईसीसी बल्लेबाजों की रैंकिंग में 11वें स्थान पर आ गए हैं। इसके अलावा टेस्ट में आईसीसी बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप तीन (Top-03)में जो रूट ने रांची में चौथे टेस्ट में शानदार शतक बनाने के बाद स्टीव स्मिथ की जगह दूसरे स्थान पर कब्जा कर लिया है।

बात अगर गेंदबाजों की रैंकिंग की करें तो, भारत के रवींद्र जड़ेजा एक स्थान फिसलकर सातवें स्थान पर आ गए, जबकि ऑस्ट्रेलिया की न्यूजीलैंड पर 172 रनों की बड़ी जीत के बाद जोश हेजलवुड और नाथन लियोन दोनों रैंकिंग में ऊपर चढ़कर क्रमश: चौथे और छठे स्थान पर पहुंच गए हैं।

पढ़ें :- Virat Kohli in Aussie Newspaper: ऑस्ट्रेलियाई अखबारों के पहले पन्ने पर छाए विराट कोहली; हिन्दी-अंग्रेजी और पंजाबी हेडलाइन में छपी खबरें
Advertisement