IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज(series) खेली जा रही है। मैदान पर जहां इन दो टीमों के बीच जबर्दस्त मुकाबला देखने को मिल रहा है, वहीं मैदान के बाहर इंग्लैंड की बार्मी आर्मी और द भारत आर्मी के बीच भी सोशल मीडिया पर अलग जंग जारी है। विराट(Virat) की एक फोटो शेयर करते हुए बार्मी आर्मी ने लिखा, ‘विराट का चेहरा जब उन्होंने देखा कि बिना सेंचुरी कितने दिन हो गए हैं।’
पढ़ें :- IPL 2025 : जानें कब से होगा आईपीएल 2025 का आगाज? बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने दिया बड़ा अपडेट
इस पर द भारत आर्मी(Indian Army) ने जवाब में लिखा, ’70 >>>> 39′, जिसका मतलब 70, 39 से बहुत ज्यादा है। दरअसल विराट के नाम 70 इंटरनेशनल सेंचुरी दर्ज हैं, जबकि इंग्लैंड के कप्तान जो रूट के खाते में कुल 39 इंटरनेशनल(International) सेंचुरी ही हैं। दरअसल बार्मी आर्मी ने ये ट्वीट विराट को चिढ़ाने के लिए किया था जो पिछले कुछ समय से टेस्ट मैच में बड़ी पारी नहीं खेल सकें हैं।
70 >>>> 39
#BharatArmy https://t.co/0edoewzzmd — The Bharat Army (@thebharatarmy) September 3, 2021